कन्नौज: अक्टूबर के महीने में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. केवल शहर ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है. बीते कुछ दिनों में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चोरों ने मकानों, दुकानों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया है. बीते अक्टूबर महीने में इत्रनगरी कन्नौज में चोरों ने करीब 15 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
वहीं जिले की पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. एक महीने के भीतर हुई ताबड़तोड़ चोरियों ने पुलिस की कार्यशैली और रात्रिगश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच सके हैं.
जिले में हुई चर्चित चोरियां -
- एक अक्टूबर की रात सौरिख थाने के सीएसबी रोड स्थित नीलेश की परचून की दुकान में चोरी की बड़ी घटना हुईं. चोरों ने नीलेश की दुकान का ताला तोड़कर करीब सात लाख रुपये का माल पार कर दिया था.
- दो अक्टूबर की रात तिर्वा कोतवाली के बहादुरपुर गांव के रिटायर फौजी मिलाप सिंह के घर चोरी हुई. घर का दरवाजा तोड़कर पांच लाख के जेवरात समेत लाइसेंसी पिस्टल व 15 हजार की नगदी पार कर दी गई.
- चार अक्टूबर की रात चोरों ने नादेमऊ चौकी के चटोरापुर गांव में एक घर को निशाना बनाया.
- सात अक्टूबर की रात चोरों ने सौरिख में एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया. चोरों ने ज्ञानोदय नगर निवासी सीमादेवी के घर का ताला तोड़कर एक लाख की नगदी व लाखों के रुपये के जेवरात ले गए. मोहल्ले के ही जगत प्रताप के घर का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये कीमत का पेंट और 30 हजार की नगदी ले गए.
- रेखा के घर का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये की नगदी और करीब छह लाख रुपये के जेवर ले गए. कायमपुर गांव की रहने वाली उपासना पति के साथ दवा लेने गई थी. चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये की नगदी और जेवरात चोरी कर लिए. इसी गांव की रहने वाले सुभानअली के घर भी चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
- 10 अक्टूबर को सदर कोतवाली के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित फौजी छोटे सिंह के घर में भी चोरी हुई. उनके घर का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये और जेवरात चोरी कर लिए गए.
- 13 अक्टूबर की रात चोरों ने बलारपुर गांव में स्थित मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
- 18 अक्टूबर की रात को चोरों ने गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जवाहरनगर मोहल्ला के धर्मेंद्र कटियार के घर का ताला तोड़ा. उनके घर से चोरों ने 16 हजार रुपये की नगदी और अन्य सामान चोरी कर ली. 22 अक्टूबर को चोरों ने ज्ञानोदय मोहल्ले के उमेश राठौर के बंद मकान का ताला तोड़ दिया. चोरों ने घर में रखी ढाई लाख रुपये और जेवरात चोरी कर लिए. पीड़ित परिवार दिल्ली के वेलकम कॉलोनी में रहकर कढ़ाई का काम करता है.
- 27 अक्टूबर को चोरों ने नादेमऊ कस्बा रोड स्थित सांई अस्पताल संचालक डॉ. अभिषेक पांडेय के घर पर चोरी हुई. उनके घर का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये की नगदी और जेवरात पार कर दिए.
- 30 अक्टूबर को चोरों ने छिबरामऊ कोतवाली के किदवई नगर मोहल्ला निवासी नूरआलम के घर चोरी हुई. नूरआलम के घर का ताला तोड़कर 92 हजार रुपये की नगदी और जेवरात चोरी कर लिए गए.
- इसी रात चोरों ने मजह तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित कांशीराम कॉलोनी के पास स्थित एक दुकान में चोरी की. अमित इको कार वॉशिंग दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये का माल पार कर दिया.
सौरिख में एक माह में नौ घरों को बनाया निशाना-
चोरों ने अक्टूबर महीने में सौरिख इलाके में एक दो नहीं बल्कि नौ घरों को निशाना बनाकर नगदी और लाखों रुपये के जेवर पार कर चुके हैं. जबकि पूरे महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब 15 से ज्यादा चोरियां हुई हैं. जिनका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है. वहीं जनपद में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
सीओ के नेतृत्व में प्रत्येक थानों में टीमें कर रही काम-
कन्नौज एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि चोरी की घटनाओं को वर्क आउट करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी थानों में क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रिगश्त को और प्रभावी किया जा रहा है. खासकर बाजारों के आसपास गश्त को बढ़ा दिया गया है.