ETV Bharat / state

मायके पक्ष ने दामाद पर बेटी को जिंदा जलाकर मारने का लगाया आरोप, जानें क्या किया खुलासा

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:04 PM IST

मायके पक्ष का आरोप, बेटी को लड़का न होने पर ससुरालीजनों ने जिंदा जलाकर हत्या की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच पड़ताल में जुटी.

उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आग से झुलसी विवाहिता की मौत हो गई. मामले को लेकर मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर बेटी को लड़का न होने पर रोज प्रताड़ित करने व आग लगाकर जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बिकूपुर गांव का है. यहां अशोक दुबे ने अपनी पुत्री रुचि दुबे (28) की शादी साल 2017 को बिकूपुर गांव निवासी अंशुल के साथ की थी. यहां करीब 20 दिन पहले विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आने से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. शुक्रवार को विवाहिता की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता पर केरोसीन डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- RTI में खुलासा: यूपी में हर रोज तीन बेटियां हो रही लापता


घटना की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा, कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

वहीं, मृतका के पिता ने कहा कि बेटी को करीब 20 दिन पहले रात आठ बजे जला दिया गया था. घटना के दूसरे दिन दोपहर को सूचना दी गई. बताया कि शादी में करीब 12 लाख खर्च किए थे. बेटा न होने की वजह से दामाद बेटी को परेशान करता व पौसों की मांग करता था. हर बार कभी एक लाख तो कभी डेढ़ लाख ले लेता था. हाल ही में उसने 1.40 लाख लिए थे.

विवाहिता के पिता ने दामाद व ससुरालीजनों को झूठा बताया. आरोप लगाया कि दामाद ने एमआर बताकर धोखे से शादी कर ली थी. पहले भी बेटी को फांसी लगाकर मारने का प्रयास किया था.

बताया कि अस्पताल भर्ती बेटी की हालत गंभीर थी फिर भी डिस्चार्ज कराकर उसको घर ले आए. कन्नौज पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ छिबरामऊ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आग से झुलसी विवाहिता की मौत हो गई. मामले को लेकर मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर बेटी को लड़का न होने पर रोज प्रताड़ित करने व आग लगाकर जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बिकूपुर गांव का है. यहां अशोक दुबे ने अपनी पुत्री रुचि दुबे (28) की शादी साल 2017 को बिकूपुर गांव निवासी अंशुल के साथ की थी. यहां करीब 20 दिन पहले विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आने से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. शुक्रवार को विवाहिता की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता पर केरोसीन डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- RTI में खुलासा: यूपी में हर रोज तीन बेटियां हो रही लापता


घटना की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा, कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

वहीं, मृतका के पिता ने कहा कि बेटी को करीब 20 दिन पहले रात आठ बजे जला दिया गया था. घटना के दूसरे दिन दोपहर को सूचना दी गई. बताया कि शादी में करीब 12 लाख खर्च किए थे. बेटा न होने की वजह से दामाद बेटी को परेशान करता व पौसों की मांग करता था. हर बार कभी एक लाख तो कभी डेढ़ लाख ले लेता था. हाल ही में उसने 1.40 लाख लिए थे.

विवाहिता के पिता ने दामाद व ससुरालीजनों को झूठा बताया. आरोप लगाया कि दामाद ने एमआर बताकर धोखे से शादी कर ली थी. पहले भी बेटी को फांसी लगाकर मारने का प्रयास किया था.

बताया कि अस्पताल भर्ती बेटी की हालत गंभीर थी फिर भी डिस्चार्ज कराकर उसको घर ले आए. कन्नौज पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ छिबरामऊ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 26, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.