कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कस्बा में बीते सोमवार को हुई बारिश के चलते एक कच्चा मकान भराभरा कर गिर गया. इस घटना के दौरान घर में सो रही महिला व उसके दो मासूम बच्चे मलबे के नीचे दब गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. हादसे में दो साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मां-बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि दो बार प्रधानमंत्री आवास के लिए उन लोगों ने आवेदन दिया था. लेकिन अधिकारियों ने आवास आवंटित नहीं किया.
जिले के छिबरामऊ कस्बा में गरीबों के लिए बारिश काल साबित हो रही है. वहीं, छिबरामऊ कस्बा के तिवारियान निवासी राजू तिवारी का कच्चा मकान भराकर गिर गया. घटना के समय मकान के अंदर सो रही पत्नी अंजू (40), बेटा अमन (14) और दो साल की बेटी खुशी मलबे के नीचे दब गए.
इसे भी पढ़ें- बदमाशों ने बागपत से किया युवक का अपहरण....हत्या करके शव मेरठ में फेंका
इधर, मकान गिरने की सूचना से मोहल्ला में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को मलबे से बाहर निकाला. लेकिन इस हादसे में खुशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां-बेटा को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. पीड़ित ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए उन्होंने दो पर आवेदन भी किया था, लेकिन जिम्मेदार आवास देने की बजाय कोई न कोई कमी बताकर फार्म को रिजेक्ट कर देते हैं.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार दीपक गौतम व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित परिवार से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया.
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद समय से उपलब्ध करा दी जाएगी. साथ उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी रुपये की मांग करता है तो उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं. शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की होगी.