कन्नौज : ठठिया थाना क्षेत्र के मिरुअन मड़ाह गांव में ट्यूबवेल की रखवाली करने जा रहे युवक को घात लगाकर बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों को आता देख बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार, पति ने फांसी लगाकर दी जान
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ठठिया थाना क्षेत्र के मिरुअन मड़ाह गांव निवासी अनुराग उर्फ छोटू (26) पुत्र संजय अपने ट्यूबवेल की रखवाली करने गुरूवार की देर रात जा रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
गोली लगने से वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों को आता देख बदमाश मौके से भाग निकले. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची ठठिया पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. साथ पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी है.