कन्नौज : यूपी सरकार लगातार भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर अवैध कब्जा मुक्त करवा रही है. वहीं, कन्नौज में भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं.
जानकारी के अनुसार तालग्राम ब्लॉक क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में करीब 70 लोगों को सरकार की ओर से जमीन का पट्टा दिया गया था लेकिन 15 साल बाद भी पट्टेदारों को जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है. इस बाबत मंगलवार को पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र दिया. साथ ही जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें 2008 में जमीन का पट्टा किया गया था. इसके बाद से जमीन के कागज उनके पास है लेकिन जमीन पर दबंग लोग कब्जा कर खेती कर रहे है.
क्या है पूरा मामला : दरअसल, साल 2008 में बसपा की सरकार में तालग्राम ब्लॉक के रसूलाबाद गांव के रहने वाले करीब 70 ग्रामीणों को सरकार की ओर से करीब 80 एकड़ जमीन का पट्टा दिया गया था. कागजातों में तो जमीन ग्रामीणों के नाम पर चढ़ा दी गई है लेकिन 15 साल बाद भी दर्जनों पट्टेदारों की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. वे इस पर खेती कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े-भू-माफिया से जमीनों को कराया कब्जा मुक्त, यहां बनेंगे खूबसूरत पर्यटन स्थल
इसे लेकर मंगलवार को ग्राम प्रधान तोताराम की अगुवाई में संतोष, किशन पाल, विनोद, सोनू, रावेंद्र, नरेश, राजेश, जगदीश, मुरली, गंगादेवी, महेश, दुलारे लाल, रामरतन, श्रीपाल, सोनपाल, पार्वती समेत दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा से पट्टे की जमीन कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई. शिकायती पत्र में कहा गया कि उन्हें खेती के लिए पट्टे की जमीन दी गई थी लेकिन उस जमीन पर दबंग कब्जा किए हुए है. वे जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है.
ग्रामीणों पट्टेदारों ने कहा कि कहा कि जब लेखपाल से जमीन की पैमाइश के लिए कहा जाता है तो वह टाल मटोल करने लगता है. ग्राम प्रधान तोताराम ने बताया कि साल 2008 में करीब 80 एकड़ जमीन 60-70 ग्रामीणों को पट्टा की गई थी. कागजात में ग्रामीणों का नाम चढ़ा है लेकिन अभी तक कब्जा नहीं मिला है. ग्रामीणों ने जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा दिए जाने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप