कन्नौज: तहसीलदार और भाजपाइयों के बीच मंगलवार की दोपहर हुए बवाल के बाद देर शाम सदर कोतवाली में सांसद समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. तहसीलदार सदर अरविंद कुमार ने तहरीर देते हुए भाजपा सासंद सुब्रत पाठक, सौरभ कटियार, सचिन शर्मा और शिवेंद्र सिंह के नाम एससीएसटी एक्ट समेत आईपीसी की 10 धाराओं के तहत मुकदमा पंजिकृत कराया है. वहीं 20 से 25 अज्ञात लोगों को भी एफआईआर में शामिल किया गया है.
सांसद ने फोन पर दी थी पीटने की धमकी
बता दें कि मंगलवार दोपहर में यह घटनाक्रम घटित हुआ था. इससे पहले ही तहसीलदार ने उच्चाधिकारियों को इस बात से अवगत करा दिया था कि सांसद द्वारा उन्हें पीटने की धमकी फोन पर दी जा चुकी थी. हालांकि जिला प्रशासन समय रहते उनकी सुरक्षा के प्रबंध नहीं कर सका और फिर मारपीट की घटना हो गई. उधर भाजपा के लोग भी तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कर रहे हैं. उन्होंने तहसीलदार को सस्पेंड करने की मांग की है.