ETV Bharat / state

कन्नौज: पेड़ पर लटका मिला किशोर का शव, 4 लोगों पर हत्या का आरोप - एसआई तौकीर खान ने

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में आम के पेड़ पर एक किशोर का लटकता हुआ शव गुरुवार को मिला. युवक के परिजन ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या करके शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया.

etv bharat
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 12:26 PM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नवलपुरवा गांव के बाहर गुरुवार को किशोर का शव पेड़ से शव लटकता मिला. परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुरसहायगंज कोतवाली के नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के नवलपुरवा गांव निवासी विश्वनाथ का 17 वर्षीय पुत्र शिवनाथ का गुरुवार को गांव के बाहर आम के पेड़ से शव लटकता मिला. ग्रामीणों ने शव को फंदे से लटका देखकर मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही रामरतन, सुनील, उमेश और प्रवीण पर पुत्र को पीट-पीटकर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया. मामले की सूचना मिलते ही नौरंगपुर चौकी पुलिस और गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.

एसआई तौकीर खान ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कन्नौज: हिरासत में शिक्षक की मौत का मामला, इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी दोषी, FIR दर्ज

युवक के परिजनों को मिल रही थी धमकी

बताया जा रहा है कि शिवनाथ का बड़ा भाई अंकित पड़ोस की ही रहने वाली एक युवती को कुछ दिन पहले भगा ले गया था. अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चला है. इसी मामले को लेकर युवती के परिजन नाराज चल रहे थे. वो पिछले आठ दिनों से शिवनाथ के परिजनों को धमकी दे रहे थे. परिजनों ने युवती के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नवलपुरवा गांव के बाहर गुरुवार को किशोर का शव पेड़ से शव लटकता मिला. परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुरसहायगंज कोतवाली के नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के नवलपुरवा गांव निवासी विश्वनाथ का 17 वर्षीय पुत्र शिवनाथ का गुरुवार को गांव के बाहर आम के पेड़ से शव लटकता मिला. ग्रामीणों ने शव को फंदे से लटका देखकर मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही रामरतन, सुनील, उमेश और प्रवीण पर पुत्र को पीट-पीटकर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया. मामले की सूचना मिलते ही नौरंगपुर चौकी पुलिस और गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.

एसआई तौकीर खान ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कन्नौज: हिरासत में शिक्षक की मौत का मामला, इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी दोषी, FIR दर्ज

युवक के परिजनों को मिल रही थी धमकी

बताया जा रहा है कि शिवनाथ का बड़ा भाई अंकित पड़ोस की ही रहने वाली एक युवती को कुछ दिन पहले भगा ले गया था. अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चला है. इसी मामले को लेकर युवती के परिजन नाराज चल रहे थे. वो पिछले आठ दिनों से शिवनाथ के परिजनों को धमकी दे रहे थे. परिजनों ने युवती के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.