ETV Bharat / state

नाले के पास 21 नवंबर को मिला था किशोर का शव, पुलिस की कार्रवाई से निराश परिजनों ने डीएम से लगाई गुहार - teenager body found in drain

पुलिस नहीं सुलझा पाई बालक की हत्या की गुत्थी. पीड़ित पक्ष ने डीएम से लगाई मदद की गुहार. 21 नवंबर को मिला था किशोर का शव.

पुलिस की कार्रवाई से निराश परिजनों ने डीएम से लगाई गुहार
पुलिस की कार्रवाई से निराश परिजनों ने डीएम से लगाई गुहार
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:38 PM IST

कन्नौज : जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़े देवर गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर का शव 21 नवंबर को डुडवां गांव के पास शव मिला था. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर की मौत का कारण पानी में डूबना पाया गया था. पुलिस अब तक इस मामले की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है.

गुरुवार को मृतक के पिता ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर इस केस की जांच कराने की मांग की. मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है. वहीं पीड़ितों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है.

बता दें गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़े देवर गांव निवासी साबिर का 14 वर्षीय पुत्र सावेज बीते 16 नवंबर की शाम को घर से खेलते समय लापता हो गया था. जिसके बाद 19 नवबंर को किशोर की जैकेट एक खेत में पड़ी मिली थी.

21 नवंबर को किशोर का शव डुडवां गांव के पास बाईपास स्थित कोल्ड स्टोर के सामने नाले में पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर की मौत नाले में डूबने से होने की बात सामने आई थी. लेकिन परिजन अपहरण करके बच्चे की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई से निराश होकर गुरूवार को मृतक के पिता साबिर कई ग्रामीणों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे. डीएम कार्यालय जाकर उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया.

इसे पढ़ें- डीडीयू जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरा यात्री, जानें कैसे बची जान

कन्नौज : जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़े देवर गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर का शव 21 नवंबर को डुडवां गांव के पास शव मिला था. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर की मौत का कारण पानी में डूबना पाया गया था. पुलिस अब तक इस मामले की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है.

गुरुवार को मृतक के पिता ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर इस केस की जांच कराने की मांग की. मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है. वहीं पीड़ितों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है.

बता दें गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़े देवर गांव निवासी साबिर का 14 वर्षीय पुत्र सावेज बीते 16 नवंबर की शाम को घर से खेलते समय लापता हो गया था. जिसके बाद 19 नवबंर को किशोर की जैकेट एक खेत में पड़ी मिली थी.

21 नवंबर को किशोर का शव डुडवां गांव के पास बाईपास स्थित कोल्ड स्टोर के सामने नाले में पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर की मौत नाले में डूबने से होने की बात सामने आई थी. लेकिन परिजन अपहरण करके बच्चे की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई से निराश होकर गुरूवार को मृतक के पिता साबिर कई ग्रामीणों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे. डीएम कार्यालय जाकर उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया.

इसे पढ़ें- डीडीयू जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरा यात्री, जानें कैसे बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.