ETV Bharat / state

घर पर BJP का झंडा देख भड़के शिक्षक ने छात्र को जमकर पीटा, पढ़ें पूरी खबर - up crime news

कन्नौज में कक्षा दो में पढ़ने वाले एक छात्र की शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि छात्र ने शिक्षक को बता दिया था कि उसके घर पर भाजपा का झंडा लगा है.

etv bharat
शिक्षक ने छात्र को जमकर पीटा
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:45 PM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगधरापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ने वाले एक छात्र की शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि छात्र के घर पर बीजेपी का झंडा लगा होने से नाराज होकर शिक्षक ने पिटाई कर दी. मामले की जानकारी होने पर रविवार को पीड़ित छात्र के पिता ने सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया है.

सदर कोतवाली गंगधरापुर गांव निवासी धीरेंद्र तिवारी का पुत्र किशन तिवारी गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र है. बीते शनिवार को वह विद्यालय पढ़ने गया था. आरोप है कि विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक विवेक यादव ने छात्र से घर पर किस पार्टी का झंडा लगा होने की बात पूछी. जिस पर छात्र ने घर पर बीजेपी का झंडा लगा होने की बात कही. बीजेपी का झंडा लगा होने की बात सुनते ही शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी.

शिक्षक ने छात्र को जमकर पीटा

यह भी पढ़ें- सपा कार्यालय मुलायम पहुंचे तो अखिलेश ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, कहा-तुम अच्छा लड़े


स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद रविवार को पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि विद्यालय में शिक्षक ने पहले पुत्र से घर पर किस पार्टी का झंडा लगा होने की बात पूछी. जब बेटे ने बीजेपी का झंडा लगा होने की बात कही तो शिक्षक आग बबूला हो गया और बेटे की पिटाई कर दी.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र ने शिक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. छात्र का मेडिकल परीक्षण कराकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच पड़ताल के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगधरापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ने वाले एक छात्र की शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि छात्र के घर पर बीजेपी का झंडा लगा होने से नाराज होकर शिक्षक ने पिटाई कर दी. मामले की जानकारी होने पर रविवार को पीड़ित छात्र के पिता ने सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया है.

सदर कोतवाली गंगधरापुर गांव निवासी धीरेंद्र तिवारी का पुत्र किशन तिवारी गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र है. बीते शनिवार को वह विद्यालय पढ़ने गया था. आरोप है कि विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक विवेक यादव ने छात्र से घर पर किस पार्टी का झंडा लगा होने की बात पूछी. जिस पर छात्र ने घर पर बीजेपी का झंडा लगा होने की बात कही. बीजेपी का झंडा लगा होने की बात सुनते ही शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी.

शिक्षक ने छात्र को जमकर पीटा

यह भी पढ़ें- सपा कार्यालय मुलायम पहुंचे तो अखिलेश ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, कहा-तुम अच्छा लड़े


स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद रविवार को पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि विद्यालय में शिक्षक ने पहले पुत्र से घर पर किस पार्टी का झंडा लगा होने की बात पूछी. जब बेटे ने बीजेपी का झंडा लगा होने की बात कही तो शिक्षक आग बबूला हो गया और बेटे की पिटाई कर दी.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र ने शिक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. छात्र का मेडिकल परीक्षण कराकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच पड़ताल के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.