ETV Bharat / state

तमिलनाडु की कंपनी कन्नौज मेडिकल कॉलेज में लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट, 80 लाख आएगी लागत

कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए यूपी सरकार ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद तमिलनाडु की एक कंपनी 80 लाख की लागत से यहां ऑक्जीसन प्लांट लगाएगी.

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:54 PM IST

तमिलनाडु की कंपनी 80 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज में लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट
तमिलनाडु की कंपनी 80 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज में लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट

कन्नौज : कोरोना काल में जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए यूपी सरकार ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. करीब 80 लाख की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. प्लांट लगाने की जिम्मेदारी तमिलनाडु की कंपनी को दी गई है. प्लांट चालू होने के बाद जिले में ऑक्सीजन की समस्या दूर होगी. इससे कोविड वार्ड के अलावा पूरे मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई दी जाएगी.

तमिलनाडु की कंपनी 80 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज में लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट
तमिलनाडु की कंपनी 80 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज में लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट
क्या है पूरा मामला

दरअसल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वायरस लोगों के फेफड़ों पर अटैक कर रहा है. इसके चलते संक्रमित लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग अपनी जान गवां रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने कन्नौज के राजयकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दे दी है. चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक कार्यालय लखनऊ से मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए पत्र भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : अस्पताल की सीढ़ियों पर तड़पता रहा मरीज, इलाज न मिलने से हुई मौत

80 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन प्लांट

शासन से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की मेमर्स ट्राइडेंट न्यूमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड को 80 लाख (जीएसटी अतिरिक्त) की लागत से प्लांट तैयार करने की मंजूरी दी गई है. पत्र में 6 माह के भीतर इस ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने की बात कही गई है. प्लांट निर्माण के दौरान 6 माह तक कार्यदायी संस्था के इंजीनियर की तैनाती रहेगी और कार्यदायी संस्था के इंजीनियर ही प्लांट की देखरेख करेंगे.

कोविड वार्ड समेत अन्य वार्डों में होगी ऑक्सीजन की सप्लाई

राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जनरल वार्ड के पास जगह चिन्हित की गई है. प्लांट लगने के बाद पाइपों के माध्यम से कोविड वार्ड के अलावा जनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, आईसीयू वार्ड, ऑपरेशन वार्ड, इमरजेंसी वार्ड समेत पूरे कॉलेज में सप्लाई दी जाएगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी का पत्र शासन की ओर से भेजा गया है. ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. कार्यदायी संस्था द्वारा जल्द ही प्लांट निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा.

कन्नौज : कोरोना काल में जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए यूपी सरकार ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. करीब 80 लाख की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. प्लांट लगाने की जिम्मेदारी तमिलनाडु की कंपनी को दी गई है. प्लांट चालू होने के बाद जिले में ऑक्सीजन की समस्या दूर होगी. इससे कोविड वार्ड के अलावा पूरे मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई दी जाएगी.

तमिलनाडु की कंपनी 80 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज में लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट
तमिलनाडु की कंपनी 80 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज में लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट
क्या है पूरा मामला

दरअसल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वायरस लोगों के फेफड़ों पर अटैक कर रहा है. इसके चलते संक्रमित लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग अपनी जान गवां रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने कन्नौज के राजयकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दे दी है. चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक कार्यालय लखनऊ से मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए पत्र भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : अस्पताल की सीढ़ियों पर तड़पता रहा मरीज, इलाज न मिलने से हुई मौत

80 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन प्लांट

शासन से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की मेमर्स ट्राइडेंट न्यूमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड को 80 लाख (जीएसटी अतिरिक्त) की लागत से प्लांट तैयार करने की मंजूरी दी गई है. पत्र में 6 माह के भीतर इस ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने की बात कही गई है. प्लांट निर्माण के दौरान 6 माह तक कार्यदायी संस्था के इंजीनियर की तैनाती रहेगी और कार्यदायी संस्था के इंजीनियर ही प्लांट की देखरेख करेंगे.

कोविड वार्ड समेत अन्य वार्डों में होगी ऑक्सीजन की सप्लाई

राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जनरल वार्ड के पास जगह चिन्हित की गई है. प्लांट लगने के बाद पाइपों के माध्यम से कोविड वार्ड के अलावा जनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, आईसीयू वार्ड, ऑपरेशन वार्ड, इमरजेंसी वार्ड समेत पूरे कॉलेज में सप्लाई दी जाएगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी का पत्र शासन की ओर से भेजा गया है. ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. कार्यदायी संस्था द्वारा जल्द ही प्लांट निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.