कन्नौजः फर्रुखाबाद जनपद के संकिसा में स्थित बौद्ध तीर्थ में 55वां भगवान बुद्ध स्वार्गवतरण समोराह कार्यक्रम में जाते समय पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने छिबरामऊ में एक निजी गेस्ट हाउस निकाय चुनाव (civic elections kannauj) को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि हम लोग लोकतंत्र में विश्वास रखते है. अगर बीजेपी ने सत्ता का दुरूपयोग न किया और उप चुनाव निष्पक्ष हुए तो सपा ही जीतेगी. अगर सपा प्रत्याशियों को सत्ता के सहयोग से हराने का प्रयास न किया गया तो चुनाव में सपा जीत का परचम लहराएगी.
सोमवार की देर शाम पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदस्य विधान सभा परिषद स्वामी प्रसाद मौर्या का फर्रुखाबाद बाद जाते समय छिबरामऊ में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के चर्चा की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार सभी मुद्दों पर फेल रही है. कमर तोड़ मंहगाई को लेकर जनता परेशान है. बची खुची फसल को छुट्टा जानवर चट कर जाते है. बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ रही है. नौजवानों को सरकारी नौकरियों से वंचित किया जा रहा है. आज विकास भी सारा ठप पड़ा हुआ है. जो सरकार की असफलता का सूचक है. आज समस्या ही समस्या है मुद्दे ही मुद्दे है. पूर्व मंत्री ने कहा है कि निकाय चुनाव व उप चुनाव में यही मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगें.
स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, निष्पक्ष चुनाव होगा तो सपा लहराएगी जीत का परचम - kannauj news
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने छिबरामऊ में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पर हमला जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव हुआ तो सपा जीत का परचम लहराएगी.
कन्नौजः फर्रुखाबाद जनपद के संकिसा में स्थित बौद्ध तीर्थ में 55वां भगवान बुद्ध स्वार्गवतरण समोराह कार्यक्रम में जाते समय पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने छिबरामऊ में एक निजी गेस्ट हाउस निकाय चुनाव (civic elections kannauj) को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि हम लोग लोकतंत्र में विश्वास रखते है. अगर बीजेपी ने सत्ता का दुरूपयोग न किया और उप चुनाव निष्पक्ष हुए तो सपा ही जीतेगी. अगर सपा प्रत्याशियों को सत्ता के सहयोग से हराने का प्रयास न किया गया तो चुनाव में सपा जीत का परचम लहराएगी.
सोमवार की देर शाम पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदस्य विधान सभा परिषद स्वामी प्रसाद मौर्या का फर्रुखाबाद बाद जाते समय छिबरामऊ में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के चर्चा की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार सभी मुद्दों पर फेल रही है. कमर तोड़ मंहगाई को लेकर जनता परेशान है. बची खुची फसल को छुट्टा जानवर चट कर जाते है. बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ रही है. नौजवानों को सरकारी नौकरियों से वंचित किया जा रहा है. आज विकास भी सारा ठप पड़ा हुआ है. जो सरकार की असफलता का सूचक है. आज समस्या ही समस्या है मुद्दे ही मुद्दे है. पूर्व मंत्री ने कहा है कि निकाय चुनाव व उप चुनाव में यही मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगें.