ETV Bharat / state

कन्नौज: बिना परीक्षा प्रमोट करने को लेकर कलेक्ट्रेट से मिले छात्र - कन्नौज छात्रों ने की बिना परीक्षा प्रमोट की मांग

कन्नौज में छात्र अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. जहां छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा. छात्रों की मांग है कि कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षाएं नहीं ली जाय और उन्हें प्रमोट कर अगले सेमेस्टर में प्रोन्नति दी जाय.

kannauj news
बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग करते छात्र
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 1:46 PM IST

कन्नौज: जिले में बिना परीक्षा प्रमोट किए जाने को लेकर तमाम छात्र प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की. छात्रों की मांग है कि कोरोना महामारी के चलते उनकी परीक्षाएं न कराकर अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया जाय.

etv bharat
बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग करते छात्र
छात्रों ने सौंपा ज्ञापनगुरूवार को डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां सभी छात्र एकजुट होकर प्रदर्शन किए. साथ ही अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

ज्ञापन के जरिए छात्रों ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन की ओर से घर में सुरक्षित रहने और एहतियात बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर समस्त विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. साथ ही कुछ विश्वविद्यालयों ने परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है. छात्रों का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी में परीक्षाएं होना जीवन सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है.

छात्रों ने बताई समस्या
छात्रों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि समस्या इस बात की है कि जो बाहरी प्रदेश के बच्चे हैं वहां पर बॉर्डर सील हैं. वहां के बच्चे पेपर देने कैसे आएं और मकान मालिकों ने यह कह दिया है कि हम अपने यहां रूकने नहीं देंगे. ऐसे में सवाल यह है कि ऐसी स्थिति में विद्यार्थी एक महीने की परीक्षा कैसे देगें और दूसरी चीज यह है कि परीक्षा तो इस बात की ली जाती है कि पिछले 6 महीने में हम लोगों ने क्या पढ़ा, लेकिन एक महीने सिर्फ पढ़ाई हुई है. तब परीक्षा किस बात की ली जा रही है.

इस सम्बन्ध में अभी एक ज्ञापन अधिकारियों को दिया गया है और आग्रह किया है कि हमारी बात ऊपर तक पहुंचाई जाए. हम लोगों की मांग यह है कि हम लोगों की प्रोन्नति की जाए अगले सेमेस्टर में और जो फाइनल ईयर के है उनका प्लेसमेंट किया जाए और सभी को प्रमोट किया जाए.

कन्नौज: जिले में बिना परीक्षा प्रमोट किए जाने को लेकर तमाम छात्र प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की. छात्रों की मांग है कि कोरोना महामारी के चलते उनकी परीक्षाएं न कराकर अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया जाय.

etv bharat
बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग करते छात्र
छात्रों ने सौंपा ज्ञापनगुरूवार को डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां सभी छात्र एकजुट होकर प्रदर्शन किए. साथ ही अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

ज्ञापन के जरिए छात्रों ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन की ओर से घर में सुरक्षित रहने और एहतियात बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर समस्त विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. साथ ही कुछ विश्वविद्यालयों ने परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है. छात्रों का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी में परीक्षाएं होना जीवन सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है.

छात्रों ने बताई समस्या
छात्रों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि समस्या इस बात की है कि जो बाहरी प्रदेश के बच्चे हैं वहां पर बॉर्डर सील हैं. वहां के बच्चे पेपर देने कैसे आएं और मकान मालिकों ने यह कह दिया है कि हम अपने यहां रूकने नहीं देंगे. ऐसे में सवाल यह है कि ऐसी स्थिति में विद्यार्थी एक महीने की परीक्षा कैसे देगें और दूसरी चीज यह है कि परीक्षा तो इस बात की ली जाती है कि पिछले 6 महीने में हम लोगों ने क्या पढ़ा, लेकिन एक महीने सिर्फ पढ़ाई हुई है. तब परीक्षा किस बात की ली जा रही है.

इस सम्बन्ध में अभी एक ज्ञापन अधिकारियों को दिया गया है और आग्रह किया है कि हमारी बात ऊपर तक पहुंचाई जाए. हम लोगों की मांग यह है कि हम लोगों की प्रोन्नति की जाए अगले सेमेस्टर में और जो फाइनल ईयर के है उनका प्लेसमेंट किया जाए और सभी को प्रमोट किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.