कन्नौज: जिले में बिना परीक्षा प्रमोट किए जाने को लेकर तमाम छात्र प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की. छात्रों की मांग है कि कोरोना महामारी के चलते उनकी परीक्षाएं न कराकर अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया जाय.
ज्ञापन के जरिए छात्रों ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन की ओर से घर में सुरक्षित रहने और एहतियात बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर समस्त विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. साथ ही कुछ विश्वविद्यालयों ने परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है. छात्रों का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी में परीक्षाएं होना जीवन सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है.
छात्रों ने बताई समस्या
छात्रों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि समस्या इस बात की है कि जो बाहरी प्रदेश के बच्चे हैं वहां पर बॉर्डर सील हैं. वहां के बच्चे पेपर देने कैसे आएं और मकान मालिकों ने यह कह दिया है कि हम अपने यहां रूकने नहीं देंगे. ऐसे में सवाल यह है कि ऐसी स्थिति में विद्यार्थी एक महीने की परीक्षा कैसे देगें और दूसरी चीज यह है कि परीक्षा तो इस बात की ली जाती है कि पिछले 6 महीने में हम लोगों ने क्या पढ़ा, लेकिन एक महीने सिर्फ पढ़ाई हुई है. तब परीक्षा किस बात की ली जा रही है.
इस सम्बन्ध में अभी एक ज्ञापन अधिकारियों को दिया गया है और आग्रह किया है कि हमारी बात ऊपर तक पहुंचाई जाए. हम लोगों की मांग यह है कि हम लोगों की प्रोन्नति की जाए अगले सेमेस्टर में और जो फाइनल ईयर के है उनका प्लेसमेंट किया जाए और सभी को प्रमोट किया जाए.