कन्नौज: जिला के सदर तहसील के गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र के निवादा गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर हमला कर पथराव कर दिया गया. पथराव में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व एक अन्य घायल हो गए. पथराव में सरकारी गाड़ियां व जेसीबी को तोड़ दिया गया. नायब तहसीलदार ने छह नामजद समेत करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सदर तहसील के गुगरापुर ब्लॉक के अंर्तगत नवादा गांव गाटा संख्या 853 के अभिलेखों में सरकारी भूमि दर्ज है. भूमि पर गांव निवासी बादाम सिंह ने अवैध कब्जा कर रखा था. शनिवार को राजस्व टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान कीरतपुर गांव निवासी विनीत कुमार उर्फ अमित ठाकुर, नवादा गांव निवासी बादाम सिंह, रोहित, विवेक कुमार, अनमोल ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे.
नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इसी दौरान गुगरापुर ब्लॉक प्रमुख संदीप चतुर्वेदी अपने करीब 50 अज्ञात व्यक्तियों के साथ अपने हाथों में लाठी-डंडा , ईंट व अवैध हथियार लेकर पथराव व गाली गलौज करने लगे. पथराव में राजस्व निरीक्षक अनिल प्रकाश, लेखपाल यज्ञदत्त व एक अन्य घायल हो गए. हमलावरों ने जेसीबी चालक को भी घेरकर पीटा. नायब तहसीलदार ने सदर कोतवाली में छह नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने विवेक व अमित को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
नायब तहसीलदार ने बताया कि नवादा में गाटा संख्या 853 में सरकारी भूमि है. बादाम सिंह व उनके पारिवारिक लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था. अतिक्रमण हटाने के दौरान 50-60 लोगों ने पथराव करते हुए हमला कर दिया. सरकारी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुख संदीप ने लोगों को भड़काया जिससे लोगों ने हमला कर दिया. हमला में तीन लोग घायल हो गए है.