कन्नौज: प्रदेश सरकार में कृषि और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत जिले के इंदरगढ़ तिराहे पर आयोजित कृषि यंत्रों की निर्माणशाला की वर्कशॉप का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए प्रदेश में जल्द नए कृषि विश्वविद्यालय खोलें जाएंगे. युवा विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर खेती की ओर अग्रसर हो सकेंगे. पर्यवारण मजबूत करने के लिए वृक्षा रोपण भी किया गया है.
उन्होंने बताया कि मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया गया है. आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत सभी को आत्मनिर्भर बनाना है. सभी को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं. प्रदेश में एक बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा. प्रत्येक विभाग से रिपोर्ट ली जा रही है कि किस विभाग में कितने पद खाली हैं. सबको भरने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कोई भी युवा बेरोजगार ना रहे.
20 नए कृषि विज्ञान केंद्र खोले गए
कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में 4 कृषि विश्व विद्यालय हैं. किसान की आय कैसे दोगुनी हो उसको संसाधन उपलब्ध हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र और खोले हैं. विज्ञान केंद्रों में तकनीकी माध्यम से किसानों को जानकारी दी जा रही है.