ETV Bharat / state

स्पेशल ट्रेन से कन्नौज पहुंचेंगे 1200 श्रमिक, जांच के बाद किया जाएगा क्वारंटीन

author img

By

Published : May 7, 2020, 3:43 AM IST

लॉकडाउन के दौरान गुजरात में फंसे 1200 श्रमिक गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से कन्नौज पहुंचेंगे. श्रमिकों के आगमन को लेकर डीएम और एसपी ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया.

special train to kannauj
कन्नौज पहुंचने के बाद सभी श्रमिको की स्क्रीनिंग करवाई जाएगी

कन्नौज: सरकार लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के काम में जुटी हुई है. जिसको लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. बुधवार को जिला प्रशासन को सूचना मिली कि 1200 यात्री श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अहमदाबाद से चलकर कन्नौज पहुंचेगें. सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और वहां पर तैयारियों का जायजा लिया.

गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के पहुंचने से पहले कन्नौज स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि, स्टेशन पर आरपीएफ की टीम के साथ पुलिस टीम भी लगाई जाएंगी. इसके लिए पूरी कार्य योजना बना ली गई है. मौके पर मेडिकल टीम और पीए सिस्टम मौजूद रहेगा. सभी तैयारियां पूरी हैं और सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से होगा.

डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुजरात से आ रहे 1200 यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाई जाएगी. जिसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा जाएगा. इसके साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.

कन्नौज: सरकार लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के काम में जुटी हुई है. जिसको लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. बुधवार को जिला प्रशासन को सूचना मिली कि 1200 यात्री श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अहमदाबाद से चलकर कन्नौज पहुंचेगें. सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और वहां पर तैयारियों का जायजा लिया.

गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के पहुंचने से पहले कन्नौज स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि, स्टेशन पर आरपीएफ की टीम के साथ पुलिस टीम भी लगाई जाएंगी. इसके लिए पूरी कार्य योजना बना ली गई है. मौके पर मेडिकल टीम और पीए सिस्टम मौजूद रहेगा. सभी तैयारियां पूरी हैं और सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से होगा.

डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुजरात से आ रहे 1200 यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाई जाएगी. जिसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा जाएगा. इसके साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.