कन्नौज: सपा कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान धारा 144 लागू होने के चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकना चाहा तो दोनों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई. इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सपाइयों को गिरफ्तार कर बस में बैठा लिया और पुलिस लाइन अस्थाई जेल भेज दिया.
इस बीच सपाइयों ने बस रुकवाकर नीचे उतरने का भी प्रयास किया. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने योगी-मोदी के पोस्टर फूंके
सड़क पर ही धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता
हाथरस: नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन के लिए निकले. रास्ते में ही भारी संख्या में मौजूद पुलिस व प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. कलेक्ट्रेट जाने से रोकने पर आक्रोशित सपा कार्यकर्ता मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही बैठ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस की सख्ती के चलते सपा कार्यकर्ताओं ने रोड पर ही अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बाद भी सपा कार्यकर्ताओं ने लगभग एक घंटे तक धरना प्रदर्शन किया.