कन्नौजः तिर्वा तहसील परिसर में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरहद पर चीन द्वारा की गई घिनौनी हरकतों का विरोध किया. हसेरन ब्लॉक प्रमुख उमा शंकर बेरिया और अंशुल गुप्ता की अगुवाई में सपा नेता सोमवार सुबह 8 बजे तिर्वा तहसील पहुंचे और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मौन व्रत शुरू कर दिया.
चाइनीज वस्तुओं का भारत में आयात-निर्यात रोकने की मांग
सपा नेता अंशुल गुप्ता ने बताया कि आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एलएसी पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी के साथ चाइनीज वस्तुओं का भारत में आयात-निर्यात रोकने की मांग करते हुए मौन व्रत शुरू किया है. यह मौन व्रत सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक चलता रहेगा. इस मौके पर गुलामुदीन, रफाकत हुसैन, अमरीश पाल, संजू पाल, दिलशाद हुसैन, मुनेश राठौर, सनी यादव समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि बीते दिनों गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी. इसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 43 सैनिक चीन के भी मारे गए हैं. इस दौरान चीन के सैनिकों पर अचानक हमला करने का आरोप लगा है. इसी वजह से पूरे देश में लोग चाइना का विरोध और बहिष्कार कर रहे हैं.