कन्नौज:अमरनाथ गुफा के निकट बादल फटने से करीब 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए है. बादल फटने से आई आपदा में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को सपाईयों ने जिला पार्टी कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की. साथ ही सरकार से मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये व घायलों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है.
बीते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. आपदा में अब तक तरीब 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जबकि करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हुए है. इसके अलावा 40 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है. आपदा में फंसे श्रद्धालुओं को बचाने के लिए
आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं.
इसे भी पढे़-अमरनाथ यात्रा में अचानक फटा बादल, इटावा के पांच लोग फंसे
शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की असमय हुई मौत पर शोक सभा रखी गई. सपाईयों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की.
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि, आपदा की घड़ी में समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ है. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृतकों के परिजनों को दु:ख को सहन करने की शक्ति दे. लापता श्रद्धालुओं को खोजने के लिए बड़ी संख्या में सेना के जवानों को लगाया जाए. उन्होंने मांग की है कि, केंद्र सरकार मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की अर्थिक सहायता प्रदान करें. मौके पर संजय दुबे, हरिपाल राजपूत, सत्येन्द्र यादव. शशिकांत कटियार, अतुल मौर्य, सभासद अनुराग मिश्रा, वीरपाल यादव, सुरजीत, रमेश यादव, शोभित दुबे, सुरेन्द्र यादव, मुदस्सिर सिद्दकी समेत कई लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप