ETV Bharat / state

सपा कार्यकर्ता बोले- ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को मिलना चाहिए 50- 50 लाख का मुआवजा - ओडिशा ट्रेन हादसा

कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा हादसे में प्रभावित परिवारों के लिए सरकार से उचित मुआवजा देने की भी मांग की.

ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 7:07 PM IST

ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

कन्नौज : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक करीब 288 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को इत्रनगरी में समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सपाइयों ने मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की.

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में करीब 288 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की संख्या बढ़कर 900 से अधिक हो गई है. ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को सपाइयों ने चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में एकत्र होकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सपाइयों ने कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई है. मृतकों के परिवारों के साथ हम सब लोग खड़े हैं. सरकार से मांग करते है कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए. आखिर एक ही ट्रैक पर एक साथ तीन ट्रेनें कैसे जा सकती है. इसकी जांच कराकर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस मौके पर इंद्रेश यादव, अमित मिश्रा, संजय दुबे, भोले कुरैशी, जहीर अली, राकेश कठेरिया, संजय प्रधान, लाल सिंह पहलवान, शशिकांत कटियार, कुट्टू पांडेय, मानवेन्द्र सिंह, बजरंग सिंह चौहान, अतीक हुसैन कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : टायर फटने से अनियंत्रित डंपर डिवाइडर लांघ कर सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, दो लोगों की मौत

ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

कन्नौज : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक करीब 288 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को इत्रनगरी में समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सपाइयों ने मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की.

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में करीब 288 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की संख्या बढ़कर 900 से अधिक हो गई है. ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को सपाइयों ने चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में एकत्र होकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सपाइयों ने कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई है. मृतकों के परिवारों के साथ हम सब लोग खड़े हैं. सरकार से मांग करते है कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए. आखिर एक ही ट्रैक पर एक साथ तीन ट्रेनें कैसे जा सकती है. इसकी जांच कराकर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस मौके पर इंद्रेश यादव, अमित मिश्रा, संजय दुबे, भोले कुरैशी, जहीर अली, राकेश कठेरिया, संजय प्रधान, लाल सिंह पहलवान, शशिकांत कटियार, कुट्टू पांडेय, मानवेन्द्र सिंह, बजरंग सिंह चौहान, अतीक हुसैन कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : टायर फटने से अनियंत्रित डंपर डिवाइडर लांघ कर सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, दो लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.