कन्नौज: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को तीन सीटों पर जीत की खुशी कन्नौज जिले में देखने को मिली. सपा कार्यकर्ताओं के साथ सपा नेता ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते दिखे. सपाई पार्टी की इस जीत को आगामी चुनाव में यूपी में सरकार बनाये जाने की बात कह रहे हैं.
यूपी में विधानसभा उपचुनाव में जैदपुर, रामपुर, जलालपुर सपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. महाराष्ट्र के आम चुनाव में मुंबई के मानखुर्द शिवाजीनगर और भंवंडी ईस्ट क्षेत्र से सपा प्रत्याशियों की जीत पर सपा के खेमे में खुशी की लहर देखने को मिली.
भाजपाई छल प्रपंच के बावजूद सपा ने दर्ज की जीत
सपा नेताओं का कहना है कि तमाम प्रशासनिक दबावों और भाजपाई छल प्रपंच के बावजूद रामपुर से तंजीन फातिमा ने जीत दर्ज की है. अंबेडकरनगर के जलालपुर से सुभाष राय और बाराबंकी के जैदपुर से गौरव रावत ने जीत हासिल की है.
इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में बसपा का नहीं खुला खाता, आगामी चुनावों में होगा और बुरा हाल: चौधरी लक्ष्मी नारायण
मानखुर्द, शिवाजीनगर (मुंबई) से महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी और भिवंडी ईस्ट से रईस शेख ने परचम लहराया है. इससे जाहिर है कि जनता में सपा के प्रति जनता विश्वास बढ़ा है और यही विश्वास उनको उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगा.
उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में सपा को जनता का समर्थन प्राप्त हुआ. समाजवादी पार्टी ने तीन सीटें जीती और हम लोग पांच जगहों पर नम्बर दो पर रहे. जनता ने हम लोगों को उत्तर प्रदेश में विकल्प के तौर पर प्रस्तुत किया है. आने वाले समय में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेगी.
-मुन्ना दरोगा, सपा जिलाध्यक्ष