कन्नौज: जिले में हुए हादसे को लेकर सपा ने भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सपा विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि पता किया जाए कितने लोगों की मौत हुई है, क्योंकि मुआवजा देने में सरकार को परेशानी हो रही है.
सपा विधायक ने सरकार पर लगाया आरोप
सपा विधायक अनिल दोहरे का कहना है कि निश्चित रूप से बस में 60 से 65 सवारियां रही होंगी. वहां से 14 शव सील करके लाए गए हैं, जबकि पोस्टमार्टम हाउस में इसकी संख्या 10 बताई जा रही है. पहले तो उनकी पहचान कराई जानी चाहिए, कि कौन-कौन लोग हादसे में खत्म हुए हैं. पत्रकारों ने तमाम तरीके से इधर-उधर से जांच पड़ताल कर पता लगाया है की बस में उस समय 60 सवारिया थी.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज बस हादसा: घायलों को 50-50 हजार के बांटे गए चेक
इसे यही लगता है की निश्चित रूप से संख्या कम बताने का काम किया जा रहा है. सपा विधायक अनिल दोहरे ने काहा कि इसे तो यही लगता है की गलत तरीके से बसें चलाई गई है. इसी लिए आंकड़े छुपाने का काम किए जा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से कम से कम 25 लाख मुआवजा देना ही चाहिए. जिस प्रकार से घटना हुई है और जिस तरह से परिजन परेशान घूम रहे हैं. जितने भी मृतक है उनकी पहचान नहीं हो पा रही है और न ही कोशिश की जा रही है पहचान कराने की. सरकार को मुआवजा देने में भी परेशानी हो रही है.
विधायक ने लगाया ये आरोप
कन्नौज बस हादसे में मृतकों की संख्या और मुआवजे को लेकर सपा विधायक ने खड़े किए बड़े सवाल.
- सपा विधायक ने कहा की मुआवजा न देना पड़े इसलिए सरकार और प्रशासन छुपा रहा है मृतकों के आंकड़े.
- सपा विधायक ने मृतकों को 25 पच्चीस लाख का मुआवजा देने की की मांग