ETV Bharat / state

कन्नौज हादसा: सपा विधायक ने मुआवजे पर सरकार का घेरा, कहा- मृतकों का आंकड़ा रहे छुपा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हुए सड़क हादसे को लेकर सपा ने भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि पता लगाया जाना चाहिए कि कितने लोगों की हादसे में मौत हुई है.

ETV Bharat
सपा विधायक ने लगाया सरकार पर मुआवजा न देने का आरोप.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 7:30 PM IST

कन्नौज: जिले में हुए हादसे को लेकर सपा ने भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सपा विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि पता किया जाए कितने लोगों की मौत हुई है, क्योंकि मुआवजा देने में सरकार को परेशानी हो रही है.

सपा विधायक ने लगाया सरकार पर मुआवजा न देने का आरोप.


सपा विधायक ने सरकार पर लगाया आरोप
सपा विधायक अनिल दोहरे का कहना है कि निश्चित रूप से बस में 60 से 65 सवारियां रही होंगी. वहां से 14 शव सील करके लाए गए हैं, जबकि पोस्टमार्टम हाउस में इसकी संख्या 10 बताई जा रही है. पहले तो उनकी पहचान कराई जानी चाहिए, कि कौन-कौन लोग हादसे में खत्म हुए हैं. पत्रकारों ने तमाम तरीके से इधर-उधर से जांच पड़ताल कर पता लगाया है की बस में उस समय 60 सवारिया थी.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज बस हादसा: घायलों को 50-50 हजार के बांटे गए चेक

इसे यही लगता है की निश्चित रूप से संख्या कम बताने का काम किया जा रहा है. सपा विधायक अनिल दोहरे ने काहा कि इसे तो यही लगता है की गलत तरीके से बसें चलाई गई है. इसी लिए आंकड़े छुपाने का काम किए जा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से कम से कम 25 लाख मुआवजा देना ही चाहिए. जिस प्रकार से घटना हुई है और जिस तरह से परिजन परेशान घूम रहे हैं. जितने भी मृतक है उनकी पहचान नहीं हो पा रही है और न ही कोशिश की जा रही है पहचान कराने की. सरकार को मुआवजा देने में भी परेशानी हो रही है.

विधायक ने लगाया ये आरोप
कन्नौज बस हादसे में मृतकों की संख्या और मुआवजे को लेकर सपा विधायक ने खड़े किए बड़े सवाल.

  • सपा विधायक ने कहा की मुआवजा न देना पड़े इसलिए सरकार और प्रशासन छुपा रहा है मृतकों के आंकड़े.
  • सपा विधायक ने मृतकों को 25 पच्चीस लाख का मुआवजा देने की की मांग

कन्नौज: जिले में हुए हादसे को लेकर सपा ने भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सपा विधायक अनिल दोहरे ने कहा कि पता किया जाए कितने लोगों की मौत हुई है, क्योंकि मुआवजा देने में सरकार को परेशानी हो रही है.

सपा विधायक ने लगाया सरकार पर मुआवजा न देने का आरोप.


सपा विधायक ने सरकार पर लगाया आरोप
सपा विधायक अनिल दोहरे का कहना है कि निश्चित रूप से बस में 60 से 65 सवारियां रही होंगी. वहां से 14 शव सील करके लाए गए हैं, जबकि पोस्टमार्टम हाउस में इसकी संख्या 10 बताई जा रही है. पहले तो उनकी पहचान कराई जानी चाहिए, कि कौन-कौन लोग हादसे में खत्म हुए हैं. पत्रकारों ने तमाम तरीके से इधर-उधर से जांच पड़ताल कर पता लगाया है की बस में उस समय 60 सवारिया थी.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज बस हादसा: घायलों को 50-50 हजार के बांटे गए चेक

इसे यही लगता है की निश्चित रूप से संख्या कम बताने का काम किया जा रहा है. सपा विधायक अनिल दोहरे ने काहा कि इसे तो यही लगता है की गलत तरीके से बसें चलाई गई है. इसी लिए आंकड़े छुपाने का काम किए जा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से कम से कम 25 लाख मुआवजा देना ही चाहिए. जिस प्रकार से घटना हुई है और जिस तरह से परिजन परेशान घूम रहे हैं. जितने भी मृतक है उनकी पहचान नहीं हो पा रही है और न ही कोशिश की जा रही है पहचान कराने की. सरकार को मुआवजा देने में भी परेशानी हो रही है.

विधायक ने लगाया ये आरोप
कन्नौज बस हादसे में मृतकों की संख्या और मुआवजे को लेकर सपा विधायक ने खड़े किए बड़े सवाल.

  • सपा विधायक ने कहा की मुआवजा न देना पड़े इसलिए सरकार और प्रशासन छुपा रहा है मृतकों के आंकड़े.
  • सपा विधायक ने मृतकों को 25 पच्चीस लाख का मुआवजा देने की की मांग
Intro:कन्नौज : सपा विधायक ने मुआबजे को लेकर सरकार को घेरा
---------------------------------------------
यूपी के कन्नौज में हुए हादसे को लेकर सपा ने भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि पता किया जाए कितने लोग खत्म हुए हैं मुआवजा देने में भी सरकार को परेशानी हो रही है यह गलत तरीके से बसें चलाई गई दुर्घटना हो गई तो इस तरह से काम किए जाएंगे आंकड़े छुपाने का काम किए जा रहे हैं।  

Body:सपा विधायक अनिल दोहरे का कहना है कि निश्चित रूप से उसमें 60, 65 से कम सवारी नहीं रही होंगी जबकि यहां डेड बॉडी दिखाई जा रही है 10 जबकि वहां बहुत लोग खत्म हुए जैसा कि वहां बताया जा रहा है पहले तो उनकी पहचान हो जाए कौन-कौन लोग खत्म हुए निश्चित रूप से जोर आप जैसी रह गई उससे जाना नहीं जा सकता जब उनके परिजन आएंगे सही मालूम पड़ेगा चूंकि अभी अन्य लोगों ने पत्रकारों ने तमाम तरीके से इधर उधर से जांच पड़ताल की उसे जानकारी हुई कि उसने 60 सवारिया तो निश्चित थी ही थी उससे ज्यादा भले ही रही हो बीच में बैठी हो से कम नहीं रही अभी वहां से जो बॉडी आई है वहां से 14 बॉडी सील करके आई है जबकि पोस्टमार्टम हाउस में 10 बताई जा रही है 10 बॉडी आई है तो निश्चित रूप से लग रहा है कि संख्या कम बताने का काम किया जा रहा है प्रशासन की तरफ से। कम से कम 25, 25 लाख तो देना ही चाहिए जिस प्रकार से घटना हुई है और जिस तरह से परिजन परेशान घूम रहे हैं 25 लाख से कम नही देना चाहिए मुआवजा वह दो लाख में भी समस्या उसमें भी संख्या कम करने का प्रयास किया जा रहा है जो जितने भी मृतक है की पहचान नहीं की जा रही है और ना कोशिश की जा रही है पहचान की जाए पता किया जाए कितने लोग खत्म हुए हैं मुआवजा देने में भी सरकार को परेशानी हो रही है यह गलत तरीके से बसें चलाई गई दुर्घटना हो गई तो इस तरह से काम किए जाएंगे आंकड़े छुपाने का काम किए जा रहे हैं


Conclusion:एक नजर में विधायक ने क्या कहा

कन्नौज बस हादसे मैं मृतकों की संख्या और मुआवजे को लेकर सपा विधायक ने खड़े किए बड़े सवाल ।
- सपा विधायक ने कहा की मुआवजा ना देना पड़े इसलिए सरकार और प्रशासन छुपा रहा है मृतकों के आंकड़े को।
- वहीं सपा विधायक ने मृतकों को 25 पच्चीस लाख का मुआवजा देने की की मांग ।
-------------------------------------------
बाइट - अनिल दोहरे (सपा विधायक) कन्नौज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.