ETV Bharat / state

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान, इस सीट से लड़ने के दिए संकेत - सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Leader Akhilesh Yadav) गुरुवार को कन्नौज में तिलक समारोह में शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार खुद स्वीकार नहीं कर रही कि कानून व्यवस्था खराब है. फिर, कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 5:07 PM IST

कन्नौज: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व चैयरमैन सुनील कुमार गुप्त के पुत्र यश चंद्रगुप्त के तिलक समारोह में शिरकत करने कन्नौज पहुंचे. गुरूवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव कन्नौज से लड़ने के संकेत दिए.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav statement in kannauj) ने कहा कि हमारा काम ही चुनाव लड़ना है. जहां से पहला चुनाव लड़ा है, वहां से चुनाव (Akhilesh Yadav on 2024 Lok Sabha elections) लड़ेगें. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में सरकार पूरी तरह से फेल है. बेटियां और महिलाएं असुरक्षित है. जब तक सरकार स्वीकार नहीं करेगी तब तक कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी. मुख्यमंत्री को खुद स्वीकार करना पड़ेगा कि प्रदेश में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बीजेपी वाले बिना बजट वाले काम करते हैं. यह लोग नफरत फैलाते है, जिसमें कोई खर्चा नहीं लगता है. विकास की बात करेगें तो पैसा लगेगा.

उन्होंने कहा कि मैनपुरी का विकास नेताजी का किया हुआ है. मैनपुरी के लोग नेता जी को याद कर वोट डालने को तैयार है. आगामी लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Election 2024) कन्नौज से चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि 2024 में भी चुनाव है. जहां से पहला चुनाव लड़ा है वहां पर चुनाव लड़ेगें. कन्नौज खाली है तो क्या करेगें. एक्सप्रेस वे, मंडी, अस्पताल यह कहां जाएंगें. यह सब सपा ने ही बनवाए हैं. जनता इंतजार कर रही है भाजपाईयों को सबक सिखाने के लिए. हम सदन में इत्र की बात कर रहे है. मुख्यमंत्री गोबर की बात कर रहे है. जो गोबर का प्लांट नहीं बना सके. वह परफ्यूम पार्क क्या बनाएंगें.

अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज उनके लिए नया नहीं है. कन्नौज से हमारा भावनात्मक रिश्ता है. उस रिश्ते को अब अधिक मजबूत किया जाएगा. समाजवादी रिश्ता है वह अटूट रिश्ता है. हमने नेताजी के जन्मदिन पर हवाई जहाज उतार दिए. इन्होंने मंडी तक नहीं बना पाए. ट्रामा सेंटर, कैंसर कॉलेज तक शुरू नहीं कर पाए. भाजपा नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है, जब राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने जा रहे थे. तब कहा था कि तालग्राम दंगा में बीजेपी के लोग शामिल है. साजिश का पर्दा फाश हुआ. कन्नौज में दंगा हुआ इसमें भी यह लोग शामिल थे. कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. सरकार में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है. कैसै काटकर हत्याएं हो रही है. आजमगढ़, मथुरा, कानपुर, नोएडा, लखनऊ सभी जगह हत्याएं हो रही है. यह इसलिए है कि सरकार खुद स्वीकार नहीं कर ही है कि कानून व्यवस्था खराब है. जब तक सरकार यह स्वीकार नहीं करेगी. तब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी. भाजपा के लोग सपाइयों को डरा धमका कर सपा के खिलाफ साजिश करने का दबाव बनाते हैं.

पढ़ें- पुलिस ने खनन के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को पकड़कर छोड़ा, सपा सदन में उठाएगी मुद्दा

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में जो विकास कार्य कराए गए थें. उन्हें भाजपा पिछले छह वर्षों में विधिवत तरीके से चालू नहीं कर सकी. भाजपा बजट खर्च करने वाले कोई काम नहीं कराती है. वह सिर्फ जो फ्री में काम होते है वह करती है. बीजेपी वाले फ्री में नफरत फैलाते हैं. अगर विकास की बात करेगें तो उसके लिए बजट भी चाहिए. बीजेपी का एक मुद्दा उठा लीजिए जिसमें बजट खर्च किया हो. कन्नौज में अवैध खनन को लेकर हुए बवाल पर कहा कि कन्नौज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया जाता है. अपराधी पकड़ने के बाद भी थाने से छोड़ दिए जाते हैं. यदि कन्नौज में खनन हो रहा था तो इसके लिए यहां के डीएम पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. इस प्रकरण को वह सदन में उठाएंगें.

पढ़ें- सपा विधायक की गाड़ी कंटेनर से टकराकर पलटी, बाल-बाल बची महिला विधायक, गनर-चालक घायल

कन्नौज: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व चैयरमैन सुनील कुमार गुप्त के पुत्र यश चंद्रगुप्त के तिलक समारोह में शिरकत करने कन्नौज पहुंचे. गुरूवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव कन्नौज से लड़ने के संकेत दिए.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav statement in kannauj) ने कहा कि हमारा काम ही चुनाव लड़ना है. जहां से पहला चुनाव लड़ा है, वहां से चुनाव (Akhilesh Yadav on 2024 Lok Sabha elections) लड़ेगें. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में सरकार पूरी तरह से फेल है. बेटियां और महिलाएं असुरक्षित है. जब तक सरकार स्वीकार नहीं करेगी तब तक कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी. मुख्यमंत्री को खुद स्वीकार करना पड़ेगा कि प्रदेश में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बीजेपी वाले बिना बजट वाले काम करते हैं. यह लोग नफरत फैलाते है, जिसमें कोई खर्चा नहीं लगता है. विकास की बात करेगें तो पैसा लगेगा.

उन्होंने कहा कि मैनपुरी का विकास नेताजी का किया हुआ है. मैनपुरी के लोग नेता जी को याद कर वोट डालने को तैयार है. आगामी लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Election 2024) कन्नौज से चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि 2024 में भी चुनाव है. जहां से पहला चुनाव लड़ा है वहां पर चुनाव लड़ेगें. कन्नौज खाली है तो क्या करेगें. एक्सप्रेस वे, मंडी, अस्पताल यह कहां जाएंगें. यह सब सपा ने ही बनवाए हैं. जनता इंतजार कर रही है भाजपाईयों को सबक सिखाने के लिए. हम सदन में इत्र की बात कर रहे है. मुख्यमंत्री गोबर की बात कर रहे है. जो गोबर का प्लांट नहीं बना सके. वह परफ्यूम पार्क क्या बनाएंगें.

अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज उनके लिए नया नहीं है. कन्नौज से हमारा भावनात्मक रिश्ता है. उस रिश्ते को अब अधिक मजबूत किया जाएगा. समाजवादी रिश्ता है वह अटूट रिश्ता है. हमने नेताजी के जन्मदिन पर हवाई जहाज उतार दिए. इन्होंने मंडी तक नहीं बना पाए. ट्रामा सेंटर, कैंसर कॉलेज तक शुरू नहीं कर पाए. भाजपा नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है, जब राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने जा रहे थे. तब कहा था कि तालग्राम दंगा में बीजेपी के लोग शामिल है. साजिश का पर्दा फाश हुआ. कन्नौज में दंगा हुआ इसमें भी यह लोग शामिल थे. कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. सरकार में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है. कैसै काटकर हत्याएं हो रही है. आजमगढ़, मथुरा, कानपुर, नोएडा, लखनऊ सभी जगह हत्याएं हो रही है. यह इसलिए है कि सरकार खुद स्वीकार नहीं कर ही है कि कानून व्यवस्था खराब है. जब तक सरकार यह स्वीकार नहीं करेगी. तब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी. भाजपा के लोग सपाइयों को डरा धमका कर सपा के खिलाफ साजिश करने का दबाव बनाते हैं.

पढ़ें- पुलिस ने खनन के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को पकड़कर छोड़ा, सपा सदन में उठाएगी मुद्दा

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में जो विकास कार्य कराए गए थें. उन्हें भाजपा पिछले छह वर्षों में विधिवत तरीके से चालू नहीं कर सकी. भाजपा बजट खर्च करने वाले कोई काम नहीं कराती है. वह सिर्फ जो फ्री में काम होते है वह करती है. बीजेपी वाले फ्री में नफरत फैलाते हैं. अगर विकास की बात करेगें तो उसके लिए बजट भी चाहिए. बीजेपी का एक मुद्दा उठा लीजिए जिसमें बजट खर्च किया हो. कन्नौज में अवैध खनन को लेकर हुए बवाल पर कहा कि कन्नौज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया जाता है. अपराधी पकड़ने के बाद भी थाने से छोड़ दिए जाते हैं. यदि कन्नौज में खनन हो रहा था तो इसके लिए यहां के डीएम पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. इस प्रकरण को वह सदन में उठाएंगें.

पढ़ें- सपा विधायक की गाड़ी कंटेनर से टकराकर पलटी, बाल-बाल बची महिला विधायक, गनर-चालक घायल

Last Updated : Nov 24, 2022, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.