कन्नौज: इत्रनगरी के बाशिंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्कालीन सपा सरकार में तिर्वा कस्बा में कैंसर व कॉर्डियोलॉजी अस्पताल का निर्माण कराया गया था. करीब छह सालों से दोनों अस्पतालों के भवन बनकर तैयार है. लेकिन अभी तक यहां पर इलाज शुरू नहीं हो सका है. सोमवार को सपाईयों ने धरना प्रदर्शन कर बंद पड़े कैंसर व ह्दय रोग संस्थान शुरू कराए जाने की मांग की. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन देकर तीन माह के भीतर शुरू कराए जाने का अल्टीमेटम दिया है. आरोप लगाया है कि सरकार गरीब किसानों, मजदूरों को बेहतर व सस्ता इलाज नहीं देना चाहती है.
क्या है पूरा मामला
सपा सरकार में कन्नौज के तिर्वा कस्बा में साल 2013 में करीब 135.65 करोड़ की लागत से 124 बेड का कॉर्डियोलॉजी अस्पताल का निर्माण शुरू कराया गया था. इसके अलावा 163.31 करोड़ रुपए की लागत से 220 बेड का कैंसर अस्पताल का भी निर्माण शुरू कराया गया था. दोनों भवन साल 2016 में बनकर तैयार हो गए थे. तब से लेकर आज तक इन अस्पतालों में इलाज शुरू नहीं हो सका है. सोमवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में अंशुल गुप्ता, इंद्रेश यादव, अमित मिश्रा, सुरेंद्र कुशवाहा, वैभव तिवारी, श्यामू यादव समेत बड़ी संख्या में तिर्वा पहुंचे. सपाईयों ने अस्पतालों को शुरू कराए जाने की मांग को लेकर कैंसर अस्पताल के परिसर में धरना देकर नारेबाजी. विरोध प्रदर्शन के बाद सपाईयों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. सपाईयों ने तीन माह के भीतर दोनों अस्पताल शुरू कराए जाने की मांग की है.
नवाब सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में गरीब, किसानों, मजदूरों को अच्छा और निशुल्क इलाज मुहैया कराने के लिए कैंसर व ह्दय रोग संस्थान का निर्माण कराया गया था. लेकिन इमारतें बने हुए करीब छह साल का समय बीत गया है लेकिन बीजेपी की सरकार ने इन संस्थाओं को चालू नहीं करवा सकी है. जिससे यह प्रतीत होता है कि इस सरकार को गरीबों के निशुल्क इलाज से कोई लेना देना नही हैं. स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी हैं. इन संस्थाओं के शुरू होने पर कन्नौज के लोगों को दिल्ली एम्स, लखनऊ जैसे शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते.