ETV Bharat / state

पहली बार एक ही मंच पर दिखेंगी मायावती और डिंपल, साथ में होंगे अखिलेश - यूपी न्यूज

सपा-बसपा गठबंधन की रैली आज कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में होगी. इस रैली में पहली बार बसपा प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव भी मौजूद रहेंगी.

सपा-बसपा महागठबंधन रैली आज
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 12:59 PM IST


कन्नौज: सपा-बसपा महागठबंधन की रैली गुरुवार को कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में होगी. इस रैली में पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही रैली में बसपा के दिग्गज नेता सतीश मिश्रा भी शामिल होंगे.

कन्नौज में सपा-बसपा महागठबंधन रैली आज.

कन्नौज में सपा-बसपा महागठबंधन की रैली आज

  • दोपहर 1:30 बजे कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र स्थित डी.एन कॉलेज छात्रावास के मैदान में होगी रैली.
  • बसपा सुप्रीमो मायावती, अखिलेश यादव के अलावा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौ.अजीत सिंह और महागठबंधन की सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भी मौजूद होंगे.

  • एसपीजी के अधिकारियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी, सीओ सुबोध जायसवाल और कोतवाल टीपी वर्मा ने भी जनसभा स्थल का निरीक्षण किया.
  • जनसभा स्थल के पास ही मैदान में दो हेलीपैड बनाए गए, जिसकी बैरिकेडिंग भी की गई.
  • जनसभा में पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी को भी लगाया जाएगा.

रैली की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने जनसभा स्थल का जायजा लिया और डॉग स्क्वायड से भी मंच की जांच की गई. गठबंधन की यह महारैली आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए सार्थक प्रयास करेगी.





कन्नौज: सपा-बसपा महागठबंधन की रैली गुरुवार को कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में होगी. इस रैली में पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही रैली में बसपा के दिग्गज नेता सतीश मिश्रा भी शामिल होंगे.

कन्नौज में सपा-बसपा महागठबंधन रैली आज.

कन्नौज में सपा-बसपा महागठबंधन की रैली आज

  • दोपहर 1:30 बजे कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र स्थित डी.एन कॉलेज छात्रावास के मैदान में होगी रैली.
  • बसपा सुप्रीमो मायावती, अखिलेश यादव के अलावा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौ.अजीत सिंह और महागठबंधन की सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भी मौजूद होंगे.

  • एसपीजी के अधिकारियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी, सीओ सुबोध जायसवाल और कोतवाल टीपी वर्मा ने भी जनसभा स्थल का निरीक्षण किया.
  • जनसभा स्थल के पास ही मैदान में दो हेलीपैड बनाए गए, जिसकी बैरिकेडिंग भी की गई.
  • जनसभा में पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी को भी लगाया जाएगा.

रैली की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने जनसभा स्थल का जायजा लिया और डॉग स्क्वायड से भी मंच की जांच की गई. गठबंधन की यह महारैली आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए सार्थक प्रयास करेगी.




Intro:महागठबंधन की महारैली आज

कन्नौज में पहली बार एक मंच पर होंगे माया और डिंपल के साथ अखिलेश

सपा-बसपा महागठबंधन की महारैली आज कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में संपन्न होगी , जिसने बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित गठबंधन के प्रत्यासी डिंपल यादव मौजूद होंगी । इसके साथ ही बसपा के दिग्गज नेता सतीश मिश्रा भी इस महारैली का हिस्सा होंगे। रैली की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम किए हुए हैं । जिसको लेकर जनसभा स्थल का पुलिस अधिकारियों ने जायजा भी लिया है। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड से भी मंच की जांच की गई है।


Body:2019 के इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान सपा और बसपा की एक दूसरे की दुश्मनी तो समाप्त ही हो गई है और इसके साथ ही दोनों के बीच एक साथ कई रिश्ते भी बन गए हैं, जिसकी तस्वीरें अब एक नया इतिहास रच रही हैं । बसपा सुप्रीमो मायावती जो कभी अखिलेश के विरोध में मंच से भाषण दिया करती थी , आज वह अखिलेश को अपना भतीजा और अखिलेश यादव उनको अपनी बुआ कहते नहीं थक रहे हैं। आज दोनो ही एक साथ एक मंच पर डिंपल यादव के समर्थन में खड़े होकर महागठबंधन को जिताने की अपील करते देखे जा रहे हैं । कन्नौज में यह उनकी पहली चुनावी जनसभा है जिसमें बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित महागठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव मौजूद होंगी । इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ सतीश मिश्रा भी मौजूद होंगे। महागठबंधन की यह महारैली भी है जो कन्नौज संसदीय क्षेत्र के चुनावी मतदाताओं को अपने वोटबैंक को मजबूत करने के सार्थक प्रयास करेगी।


Conclusion:दोपहर 1:30 बजे कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र स्थित डी0एन0 कॉलेज छात्रावास मैदान पर बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव के अलावा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह व महागठबंधन की सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भी आएंगी। स्थानीय सपा नेताओं के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने भी तैयारियों का जायजा लिया है । वहीं एसपीजी के अधिकारियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी तथा सीओ सुबोध जायसवाल व कोतवाल टी0 पी0 वर्मा ने भी जनसभा स्थल का निरीक्षण किया है। जनसभा स्थल के पास ही मैदान में दो हेलीपैड बनाए गए हैं , जिसकी बैरिकेडिंग भी की गई है । पुलिस अधिकारियों की मानें तो जनसभा में पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी को भी लगाया जाएगा। सुरक्षा के सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं।


रिपोर्टर पीटीसी


कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
9415 1689 69
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.