कन्नौज: जिले की तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों के लिए निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया चल रही है. जिले के गुरसहायगंज कस्बा में सरोजनी देवी आर्या इंटर कॉलेज में बने बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा के समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान सपा नेता को गिराकर पीटा गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार जिले के गुरसहायगंज कस्बा के सरोजनी देवी आर्य इंटर कॉलेज में पोलिंग बूथ बनाया गया है. गुरुवार को मतदान के दौरान फर्जी वोट डलवाने के आरोप लगाते हुए सपा समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते सपा और भाजपा के समर्थकों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई. थोड़ी देर में ही दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान आसपास मौजूद पुलिस कर्मी तमाशबीन बने रहे. हंगामा बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने लाठियां फटकार कर खदेड़ा.
घटना के बाद से पोलिंग बूथ पर सपा और भाजपा समर्थकों में तनाव बना हुआ है. भीड़ को खदेड़ने के बाद पोलिंग बूथ पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सपा प्रत्याशी राज सिंह उर्फ छोटे ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाइयों ने करीब एक हजार फर्जी आधार बनवा कर फर्जी वोट डलवाने का काम कर रहे थे, जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो वह लोग मारपीट करने लगे. पुलिस ने उल्टा उनके ही कार्यकर्ताओं को पकड़ कर बन्द कर दिया है. इसकी शिकायत जिले के उच्चाधिकारियों से की गई है.
सपा नेता को पीटा : सपा पदाधिकारियों का आरोप है कि गुरसहायगंज के सरोजिनी देवी आर्य इंटर कालेज में बने पोलिंग बूथ पर भाजपा समर्थकों ने सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजीम सिद्दीकी को जमकर पीटा. इस दौरान मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जमीन पर गिराकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन बदमाशों को कोर्ट ने सुनाई सात साल कारावास की सजा