ETV Bharat / state

परेड के दौरान हार्ट अटैक आने से सेना के जवान की मौत... - soldier died due heart attack

कन्नौज जिले के निवासी सेना के जवान सुनील कुमार की बुधवार को परेड के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. मौजूदा समय में जवान राजस्थान के बटालियन 46 आर्म यूनिट में जेटी कॉस्टेबल के पद पर तैनात था.

परेड के दौरान हार्ट अटैक आने से सेना के जवान की मौत
परेड के दौरान हार्ट अटैक आने से सेना के जवान की मौत
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 10:59 PM IST

कन्नौज : इत्रनगरी के दललेपुर सिमरिया गांव निवासी सेना के जवान सुनील कुमार की बुधवार को परेड के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. जवान के मौत की खबर मिलते ही उसके घर में शोक की लहर लौड़ गई.

बता दें, कि दललेपुर सिमरिया गांव निवासी सुनील कुमार वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुआ था. वर्तमान में जवान राजस्थान के बटालियन 46 आर्म यूनिट में जेटी कॉस्टेबल के पद पर तैनात था. बुधवार को परेड के दौरान उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई. जवान की यूनिट के अधिकारियों ने घटना की सूचना जवान के परिजनों को दी.

बेटे के मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जवान सुनील कुमार की शादी वर्ष 2015 में हुई थी. सुनील के एक 5 वर्षीय बेटी दीपाली व 6 माह का बेटा दिव्यांश है. जवान सुनील कुमार की बहन सोनी की शादी 13 दिसंबर को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ऐमा गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. सेना के जवान सुनील के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उसके पैतृक में किया जाएगा.

इसे पढ़ें- एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 2 घायल, बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या के बाद था फरार

कन्नौज : इत्रनगरी के दललेपुर सिमरिया गांव निवासी सेना के जवान सुनील कुमार की बुधवार को परेड के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. जवान के मौत की खबर मिलते ही उसके घर में शोक की लहर लौड़ गई.

बता दें, कि दललेपुर सिमरिया गांव निवासी सुनील कुमार वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुआ था. वर्तमान में जवान राजस्थान के बटालियन 46 आर्म यूनिट में जेटी कॉस्टेबल के पद पर तैनात था. बुधवार को परेड के दौरान उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई. जवान की यूनिट के अधिकारियों ने घटना की सूचना जवान के परिजनों को दी.

बेटे के मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जवान सुनील कुमार की शादी वर्ष 2015 में हुई थी. सुनील के एक 5 वर्षीय बेटी दीपाली व 6 माह का बेटा दिव्यांश है. जवान सुनील कुमार की बहन सोनी की शादी 13 दिसंबर को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ऐमा गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. सेना के जवान सुनील के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उसके पैतृक में किया जाएगा.

इसे पढ़ें- एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 2 घायल, बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या के बाद था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.