कन्नौज : इत्रनगरी के दललेपुर सिमरिया गांव निवासी सेना के जवान सुनील कुमार की बुधवार को परेड के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. जवान के मौत की खबर मिलते ही उसके घर में शोक की लहर लौड़ गई.
बता दें, कि दललेपुर सिमरिया गांव निवासी सुनील कुमार वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुआ था. वर्तमान में जवान राजस्थान के बटालियन 46 आर्म यूनिट में जेटी कॉस्टेबल के पद पर तैनात था. बुधवार को परेड के दौरान उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई. जवान की यूनिट के अधिकारियों ने घटना की सूचना जवान के परिजनों को दी.
बेटे के मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जवान सुनील कुमार की शादी वर्ष 2015 में हुई थी. सुनील के एक 5 वर्षीय बेटी दीपाली व 6 माह का बेटा दिव्यांश है. जवान सुनील कुमार की बहन सोनी की शादी 13 दिसंबर को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ऐमा गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. सेना के जवान सुनील के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उसके पैतृक में किया जाएगा.