कन्नौज: यूपी में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. आचार संहिता के नियमों का पालन कराने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के सामने ही आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसा ही एक मामला शहर में स्थित पीएसएम पीजी में सामने आया है. यहां पर सदर एसडीएम की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करने का मामला सामने आया है. स्मार्ट फोन बांटे जाने की भनक लगते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी कॉलेज पहुंच गए. सपा नेताओं ने प्रशासन पर पक्षपात करने व भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है. वहीं मीडिया कर्मियों के कॉलेज पहुंचने पर एसडीएम बिना कुछ बोले कॉलेज से चले गए. मामला तूल पकड़ने पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मामले में FIR दर्ज करने की मांग की है.
इत्रनगरी कन्नौज में तीसरे चरण 20 फरवरी को चुनाव होने है. चुनाव के चलते जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. जीटी रोड स्थित पीएसएम पीजी कॉलेज में गोपनीय तरीके से करीब 60 से 70 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए. इतना ही नहीं स्मार्ट फोन वितरण के दौरान सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी भी मौजूद थे. छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण की सूचना मिलते ही सपा नेता मौके पर पहुंच गए. सपाईयों ने आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए फोन बांटे जाने का विरोध किया.
पीएसएम कॉलेज के प्राचार्य अजय सिंह ने बताया कि शासन की ओर से उनको स्मार्ट फोन दिए गए थे. कहा गया था कि आप लोग बिना प्रचार व बिना राजनेता के स्मार्ट फोन वितरित करेंगे. जिस पर छात्रों को फोन कर बुलाया गया था और स्मार्ट फोन वितरित किए गए थे. उन्होंने बताया कि करीब 60-70 छात्र छात्राओं को फोन बांटे गए है. वहीं सपा नेताओं ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.
सपा नेता शकील अहमद ने कहा कि सत्ता दल की सोची समझी साजिश है. अगर इनको स्मार्ट फोन देना था तो आचार संहिता से पहले या चुनाव के बाद दे देते. स्मार्ट फोन उन्हें दिए जा रहे जो वोटर है. सीधे तौर पर वोटरों को रिश्वत दे रहे है. कहीं न कही सपा व अन्य दलों को हराने का काम कर रहे है. यह लोग हर तरह के नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे है.
मामले में एडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर 2021 को यह योजना लागू की गई थी. 25 अक्टूबर को 84 हजार से अधिक लोगों को डिस्ट्रीबूट किए गए थे. इसी कड़ी में कन्नौज में 2260 टेबलेट आए थे, लेकिन आचार संहिता लगने की वजह से वितरण पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन मुख्य सचिव अध्यक्षता में जो स्क्रीनिंग कमेटी है उसके माध्यम से एमसीसी के नियमों के दृष्टिगत 3 फरवरी को आर्डर जारी किया गया था कि जो कंसाइमेंट आ चुके है उनको आचार संहिता का उल्लंघन न करते हुए डिस्ट्रीबूट किए जाएं. कहा कि आचार संहिता के नियमों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट फोन वितरित किए गए है किसी प्रकार से आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है.
सपा ने की आयोग से शिकायत
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कन्नौज के PMS कॉलेज में टेबलेट बांटने को लेकर FIR दर्ज करने की मांग की है. सपा ने इस पूरे मामले में एसडीएम के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं- प्रदेश की जनता के साथ छल कर रही है भाजपाः अखिलेश