कन्नौजः चार दिन पहले तिर्वा क्रॉसिंग स्थित धीराताल के पास एक किशोरी का शव पेड़ से लटकता मिला था. अब मृतका के पिता ने मौसेरी बहन व उसके सिपाही पति पर रुपये लेकर युवती से देह व्यापार कराने व हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है. बता दें कि मृतका अपनी मैसेरी बहन के पास रहती थी. पिता ने आरोप लगाया है कि उसका जीजा व बहन अपने साथियों से रुपये लेकर युवती का दुष्कर्म कराते थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी सिपाही मौजूदा समय में इटावा पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है.
दरअसल कासगंज जिला नगला देवी निवासी 16 वर्षीय किशोरी सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा क्रॉसिंग स्थित एक मोहल्ला की रहने वाली अपनी मैसेरी बहन व जीजा के साथ रहती थी. बीते शनिवार को किशोरी का शव धीराताल के पास एक पेड़ से लटकता मिला था. मृतका के पिता ने मैसेरी बहन व सिपाही पति पर रुपये लेकर युवती से देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है.
मृतका के पिता की कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी काम के सिलसिले में अपनी मैसेरी बहन के पास रहती थी. उसकी मैसेरी बहन व पति अपने साथियों से रुपये लेकर बेटी का दुष्कर्म कराते थे. मृतका के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी ने मौत से एक दिन पहले फोन कर सारी घटना बताई थी और घर वापस बुलाने की बात कही थी. बात पूरी होने से पहले ही मौसेरी बहन ने फोन छीन लिया. जिसके बाद हत्या कर युवती के शव को पेड़ से लटका दिया.
पीड़ित पिता ने पांच लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग की वजह से मौत होने की बात सामने आई है. रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है. तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.