ETV Bharat / state

नमाज पढ़ने जा रहे पूर्व प्रधान को मारी गोली, कानपुर रेफर - सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला

कन्नौज में सदर कोतवाली क्षेत्र में नमाज पढ़ने जा रहे पूर्व प्रधान को कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश में गोली मार दी. घायल प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया.

पूर्व प्रधान को मारी गोली
पूर्व प्रधान को मारी गोली
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 1:13 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव में नमाज पढ़ने जा रहे पूर्व प्रधान को कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश में गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव निवासी पूर्व प्रधान नफीस गुरुवार को गांव में ही मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश में गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. दिन दहाड़े हुए गोलीकांड से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों को आता देखकर हमलावर मौके से भाग निकले. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर लौट रही महिला से चलती कार में गैंगरेप...

पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में काफी समय से रंजिश चल रही थी. सुबह विवाद के बाद पूर्व प्रधान को गोली मारकर घायल कर दिया. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव में नमाज पढ़ने जा रहे पूर्व प्रधान को कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश में गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव निवासी पूर्व प्रधान नफीस गुरुवार को गांव में ही मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश में गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. दिन दहाड़े हुए गोलीकांड से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों को आता देखकर हमलावर मौके से भाग निकले. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर लौट रही महिला से चलती कार में गैंगरेप...

पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में काफी समय से रंजिश चल रही थी. सुबह विवाद के बाद पूर्व प्रधान को गोली मारकर घायल कर दिया. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.