कन्नौज: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने मुलायम सिंह की सीट को छोड़कर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया. हालांकि पार्टी अभी भी किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन करने को तैयार दिख रही है. पार्टी के प्रदेश महासचिव चौधरी रामबाबू यादव के अनुसार यदि किसी पार्टी से समझौता नहीं हुआ तो उनकी पार्टी प्रदेश की एक सीट छोड़कर सभी 79 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
- प्रसपा यूपी में लोकसभा चुनाव में 79 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव
- पार्टी गठबंधन को भी है तैयार
- पार्टी मुलायम सिंह यादव के खिलाफ नहीं उतारेगी अपना प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक पार्टियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. बीते गुरुवार को सपा-बसपा ने तो गठबंधन के तहत प्रदेश में सीटें भी बांट ली है. जिसमें सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया प्रदेश में 79 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. हालांकि वह अभी भी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन को तैयार हैं. चुनाव को लेकर पार्टी के कद्दावर नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी में जुट गए हैं.
प्रसपा के प्रदेश महासचिव ने बताया कि किसान आज बेहाल है. पशु अन्ना छूटा हुआ है. पुलिसिया लूट जा रही है. साथ ही कहा कि महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का समकक्ष पार्टियों के साथ समझौता नहीं हुआ तो हमारी पार्टी मुलायम सिंह की सीट को छोड़कर सभी 79 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.