ETV Bharat / state

पूर्व विधायक के बेटे ने बंदूक की बट से नौकर को पीटा, इलाज के दौरान मौत - kannauj halut hospital

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पूर्व भाजपा विधायक बनवारी लाल दोहरे के बेटे ने अपने नौकर की बंदूक के बट से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल नौकर की उपचार के दौरान मौत हो गई.

नौकर की मौत
नौकर की मौत
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 7:36 PM IST

कन्नौज: होली पर्व पर मजदूरी के बकाया रुपये मांगने पर भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे ने बंदूक की बट से अपने नौकर की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद मरणासन्न हालत में डॉक्टरों ने नौकर को कानपुर रेफर कर दिया था. रविवार को हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के पैंदाबाद गांव निवासी संदेश पुत्र अजुद्दी भाजपा के पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे के घर पांच हजार रुपये महीना पर नौकरी करता था. परिजनों के मुताबिक संदेश की करीब 6 माह की 30 हजार रुपए मजदूरी बकाया थी. 25 मार्च को संदेश ने पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे के बेटे अजीत दोहरे से होली पर्व के लिए बकाया मजदूरी मांगी तो वह नाराज हो गया. गाली गलौज करने के बाद अजीत ने संदेश की बंदूक की बट से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
परिजन युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे थे. अस्पताल में वह तीन दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. कानपुर में ही युवक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. पुलिस टीम दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मामूली विवाद पर दबंगों ने बरसाए पिता-पुत्र पर लाठियां, वीडियो वायरल

भाई ने दर्ज कराई थी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट
मृतक संदेश के भाई रामकुमार ने आरोपी अजीत दोहरे के खिलाफ सदर कोतवाली में बीते शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि मजदूरी मांगने पर भाई संदेश को बंदूक की बट से हमला कर मरणासन्न कर दिया था.

कन्नौज: होली पर्व पर मजदूरी के बकाया रुपये मांगने पर भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे ने बंदूक की बट से अपने नौकर की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद मरणासन्न हालत में डॉक्टरों ने नौकर को कानपुर रेफर कर दिया था. रविवार को हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के पैंदाबाद गांव निवासी संदेश पुत्र अजुद्दी भाजपा के पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे के घर पांच हजार रुपये महीना पर नौकरी करता था. परिजनों के मुताबिक संदेश की करीब 6 माह की 30 हजार रुपए मजदूरी बकाया थी. 25 मार्च को संदेश ने पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे के बेटे अजीत दोहरे से होली पर्व के लिए बकाया मजदूरी मांगी तो वह नाराज हो गया. गाली गलौज करने के बाद अजीत ने संदेश की बंदूक की बट से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
परिजन युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे थे. अस्पताल में वह तीन दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. कानपुर में ही युवक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. पुलिस टीम दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मामूली विवाद पर दबंगों ने बरसाए पिता-पुत्र पर लाठियां, वीडियो वायरल

भाई ने दर्ज कराई थी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट
मृतक संदेश के भाई रामकुमार ने आरोपी अजीत दोहरे के खिलाफ सदर कोतवाली में बीते शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि मजदूरी मांगने पर भाई संदेश को बंदूक की बट से हमला कर मरणासन्न कर दिया था.

Last Updated : Mar 28, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.