ETV Bharat / state

सोसाइटी पर खाद न मिलने से नाराज सपाइयों ने किया मौन प्रदर्शन, काला बाजारी पर रोक लगाए जाने की मांग - कन्नौज कलेक्ट्रेट में मौन प्रदर्श

कन्नौज में खाद न मिलने से नाराज से नाराज सपाइयों और किसानों ने सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट में मौन प्रदर्शन (Silent protest in Kannauj) किया. साथ ही कालाबाजारी पर रोक लगाए जाने की मांग भी की.

Etv Bharat
सपाइयों का मौन प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 11:01 PM IST

कन्नौज: सोसाइटी पर किसानों को डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है. जिससे समय पर आलू फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है. किसानों को खाद मिलने से नाराज सपाइयों और किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बड़ी संख्या में सपाइयों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों को खाद दिलाए जाने की मांग को लेकर मौन धरना प्रदर्शन (Silent protest in Kannauj) किया. साथ ही प्राइवेट खाद की दुकानों पर हो रही खाद की काला बाजारी पर रोक लगाए जाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा. किसानों को खाद न मिलने पर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

दरअसल, जिले में आलू की फसल बुवाई शुरू हो चुकी है. लेकिन समय पर खाद न मिलने पर किसानों की फसल लेट हो रही है. समय पर खाद न मिलने से नाराज सपाइयों ने किसानों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मौन प्रदर्शन कर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि आलू की फसल बुवाई जोरों पर है. जिसके चलते खेतों में डीएपी खाद की जरूरत है. लेकिन किसानों को सोसाइटी पर खाद नहीं मिल पा रही है. बल्कि कई प्राइवेट दुकानों पर अधिक मूल्य में खाद की काला बाजारी की जा रही है.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि किसान खादों को नहीं मिल पा रही है. लेकिन सत्ता पक्ष के संरक्षण में खाद की कालाबाजारी हो रही है. किसान को 20 बोरी खाद की जरूरत है लेकिन सिर्फ सात बोरी ही खाद दी जा रही है. यहां पर किसान को खाद, बीज नहीं मिलेगी. सिंचाई की व्यवस्था नहीं होगी तो अन्नदाता देश का पेट कैसे भरेगा. चेतावनी दी है कि अगर समस्या का हल नहीं निकलता है तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेेगें. इस दौरान संजय यादव, विमलेश, संजय दुबे, धर्मवीर पाल,आसिफ, नीरज राजपूत, पप्पू, श्याम बाबू समेत कई लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अखिलेश फिर बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले-हर सीट पर काटे गए यादवों और मुसलमानों के 20-20 हजार वोट

कन्नौज: सोसाइटी पर किसानों को डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है. जिससे समय पर आलू फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है. किसानों को खाद मिलने से नाराज सपाइयों और किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बड़ी संख्या में सपाइयों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों को खाद दिलाए जाने की मांग को लेकर मौन धरना प्रदर्शन (Silent protest in Kannauj) किया. साथ ही प्राइवेट खाद की दुकानों पर हो रही खाद की काला बाजारी पर रोक लगाए जाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा. किसानों को खाद न मिलने पर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

दरअसल, जिले में आलू की फसल बुवाई शुरू हो चुकी है. लेकिन समय पर खाद न मिलने पर किसानों की फसल लेट हो रही है. समय पर खाद न मिलने से नाराज सपाइयों ने किसानों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मौन प्रदर्शन कर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि आलू की फसल बुवाई जोरों पर है. जिसके चलते खेतों में डीएपी खाद की जरूरत है. लेकिन किसानों को सोसाइटी पर खाद नहीं मिल पा रही है. बल्कि कई प्राइवेट दुकानों पर अधिक मूल्य में खाद की काला बाजारी की जा रही है.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि किसान खादों को नहीं मिल पा रही है. लेकिन सत्ता पक्ष के संरक्षण में खाद की कालाबाजारी हो रही है. किसान को 20 बोरी खाद की जरूरत है लेकिन सिर्फ सात बोरी ही खाद दी जा रही है. यहां पर किसान को खाद, बीज नहीं मिलेगी. सिंचाई की व्यवस्था नहीं होगी तो अन्नदाता देश का पेट कैसे भरेगा. चेतावनी दी है कि अगर समस्या का हल नहीं निकलता है तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेेगें. इस दौरान संजय यादव, विमलेश, संजय दुबे, धर्मवीर पाल,आसिफ, नीरज राजपूत, पप्पू, श्याम बाबू समेत कई लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अखिलेश फिर बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले-हर सीट पर काटे गए यादवों और मुसलमानों के 20-20 हजार वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.