कन्नौज: सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला. बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. इसके अलावा राज्यपाल के नाम अपर जिलाधिकारी को 25 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.
सपा का विरोध प्रदर्शन
- सपा ने प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार को घेरा.
- बड़ी संख्या में शनिवार को सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे.
- यहां सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
- इस दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सपा कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किए.
- वहीं भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदेश और देश की सरकार नौजवानों और किसानों पर उत्पीड़न कर रही है. महिलाओं और बहनों के साथ अत्याचार, जुल्म और जातती हो रही है. इसके खिलाफ हम समाजवादियों ने आज चुनाव के बाद अंगड़ाई ली है. समाजवादी जब-जब अंगड़ाई लेते हैं तो देश का इतिहास बदलता है. आज तो हमारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन है. आगे इससे बड़ा प्रदर्शन हो सकता है.
-नवाब सिंह यादव, सपा नेता