ETV Bharat / state

कन्नौज: समाजवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - कन्नौज में समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा.

etv bharat
समाजवादी पार्टी ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:55 PM IST

कन्नौज: जिले में समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगार के खिलाफ आंदोलन किए जाने की बात कही है. समाजवादियों का कहना है कि सरकार इस लोकतंत्र वाले देश में भी उन्हें अपनी बात कहने नहीं दे रही है. उनका कहना है कि लोगों पर धारा 144 को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इस कार्यक्रम की उन्हें 50 से ज्यादा लोगों की परमीशन तक नहीं दी गई है. इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि बढ़ते अपराध, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी आंदोलन कर रही है. अगर यह बंद न हुआ तो वह लोग सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नवाब सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि एक तरफ गैस और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, साथ ही बस और ट्रेन का किराया और बिजली की दरों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है. वहीं देश के मुखिया गरीबी को खत्म करने की बात कह कर सत्ता में आए थे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो गरीब ही खत्म हुआ जा रहा है. बेरोजगारी चरम पर है. लोगों को इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार धर्म-जाति के नाम पर आपस में लड़ा रही है. बुनियादी जरूरतें पूरी करने में देश और प्रदेश की सरकार पूरी तरह से विफल है.

मीडिया से की बात
मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि अफसोस है कि 70 वर्ष बीत जाने के बाद लोग कहते हैं कि हम आजाद हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी गुलाम हूं. हम लोग अपनी बात नहीं कह सकते हैं. आज भी हमारा प्रशासन हमारी बात नहीं सुन सकता है. हम नौजवानों की बात करें, हम किसानों की बात करें, हम पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. हमें धारा 144 के तहत बाउंड कर दिया जाता है.

सरकार कमियों को छुपाने के लिए डाल रही पर्दा
नवाब सिंह ने कहा कि सरकार से हम कहना चाहेंगे कि सरकार ने जो वादे किए कि वे दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, महंगाई कम करेंगे, गंगा की सफाई करेंगे और किसानों की स्थिति में सुधार करेंगे. आज पूछ लीजिए किसानों से, कितनों के खातों में पैसे आए. यह सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए पर्दा डालती है, लेकिन अब जनता बेवकूफ नहीं बनेगी.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में शीतलहर जारी, कई जिलों में बारिश और ओले पड़ने के आसार

कन्नौज: जिले में समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगार के खिलाफ आंदोलन किए जाने की बात कही है. समाजवादियों का कहना है कि सरकार इस लोकतंत्र वाले देश में भी उन्हें अपनी बात कहने नहीं दे रही है. उनका कहना है कि लोगों पर धारा 144 को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इस कार्यक्रम की उन्हें 50 से ज्यादा लोगों की परमीशन तक नहीं दी गई है. इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि बढ़ते अपराध, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी आंदोलन कर रही है. अगर यह बंद न हुआ तो वह लोग सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नवाब सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि एक तरफ गैस और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, साथ ही बस और ट्रेन का किराया और बिजली की दरों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है. वहीं देश के मुखिया गरीबी को खत्म करने की बात कह कर सत्ता में आए थे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो गरीब ही खत्म हुआ जा रहा है. बेरोजगारी चरम पर है. लोगों को इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार धर्म-जाति के नाम पर आपस में लड़ा रही है. बुनियादी जरूरतें पूरी करने में देश और प्रदेश की सरकार पूरी तरह से विफल है.

मीडिया से की बात
मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि अफसोस है कि 70 वर्ष बीत जाने के बाद लोग कहते हैं कि हम आजाद हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी गुलाम हूं. हम लोग अपनी बात नहीं कह सकते हैं. आज भी हमारा प्रशासन हमारी बात नहीं सुन सकता है. हम नौजवानों की बात करें, हम किसानों की बात करें, हम पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. हमें धारा 144 के तहत बाउंड कर दिया जाता है.

सरकार कमियों को छुपाने के लिए डाल रही पर्दा
नवाब सिंह ने कहा कि सरकार से हम कहना चाहेंगे कि सरकार ने जो वादे किए कि वे दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, महंगाई कम करेंगे, गंगा की सफाई करेंगे और किसानों की स्थिति में सुधार करेंगे. आज पूछ लीजिए किसानों से, कितनों के खातों में पैसे आए. यह सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए पर्दा डालती है, लेकिन अब जनता बेवकूफ नहीं बनेगी.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में शीतलहर जारी, कई जिलों में बारिश और ओले पड़ने के आसार

Intro:कन्नौज : महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने उठाया यह कदम

यूपी के कन्नौज में समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगार के खिलाफ आंदोलन किए जाने की बात कही है। समाजवादियों का कहना है कि सरकार इस लोकतंत्र के देश में भी उन्हें अपनी बात को कहने नहीं दे रही है। हम लोगों पर धारा 144 को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इस कार्यक्रम की उन्हें 50 से ज्यादा लोगों की परमीशन तक नहीं दी गई है, जिसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। आइए देखते हैं कन्नौज से स्पेशल रिपोर्ट।


Body:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए । उनका कहना है कि बढ़ते अपराध महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी आज शाम के आंदोलन कर रही है । अगर यह बंद न हुआ तो हम लोग जनता की लड़ाई लड़ते हुए सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह गैस और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। बस और ट्रेन का किराया एवं बिजली की दरों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है और देश के मुखिया गरीबी को खत्म करने की बात कह कर सत्ता में आए थे। अब तो गरीब ही खत्म हुआ जा रहा है । बेरोजगारी अपने चरम पर है । लोगों को इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार धर्म-जाति के नाम पर आपस में लड़ा रही है। बुनियादी जरूरतें पूरी करने में देश और प्रदेश की सरकार पूरी तरह से विफल है। प्रदेश और देश में हर चीज महंगी हो रही है। अगर इन महंगी हुई चीजों के दाम तुरंत न वापस लिए गए तो समाजवादी लोग जनता की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे।


Conclusion:इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बताया कि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश और देश में बढ़ते अपराध, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी या संकेतिक आंदोलन कर रही है । अगर यह बंद न हुआ तो हम लोग जनता की लड़ाई लड़ते हैं, सड़कों पर उतर लड़ाई लड़ेंगे। अफसोस है कि 70 वर्ष बीत जाने के बाद लोग कहते हैं कि हम आजाद हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी गुलाम हूं, क्योंकि हम लोग अपनी बात नहीं कह सकते हैं। आज भी तमाम हमारा प्रशासन हमारी बात नहीं सुन सकता है। हम नौजवानों की बात करें, हम किसानों की बात करें, हम पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, हमें धारा 144 के तहत बाउंड कर दिया जाता है । हमें अनुमति नहीं दी जा रही थी, 50 लोगों की अनुमति। यह कैसा लोकतंत्र है । जहां पर लोग अपनी बात नहीं कर सकते हैं। अधिकारों की मांग नहीं कर सकते हैं । जब ज्यादा प्रतिबंध लगता है, तो लोग उसके तोड़ने का काम करते हैं। शासन और प्रशासन को समझ लेना चाहिए कि नौजवान, किसान जिस दिन सड़क पर उतरे उस दिन अच्छे-अच्छे तानाशाह का अंत हो गया।

सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए पर्दा डालती है

नवाब सिंह ने कहा कि सरकार से हम कहना चाहेंगे कि सरकार ने जो वादे किए सरकार ने कहा था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे । महंगाई कम करेंगे। गंगा की सफाई करेंगे। किसानों की स्थिति में सुधार करेंगे। दो हजार रुपये अभी दिए हैं । आज पूछ लीजिए जा करके किसानों से, कितने किसानों के खातों में आए हैं । पैसे आए वापस चले गए । क्योंकि चुनाव हो गया। यह सरकार जालसाजी करती है । ठगाई करती है। हिंदू और मुस्लिम के नाम पर, जाति के नाम पर, हिंदुस्तान-पाकिस्तान के नाम पर, तमाम ऐसे काम करती है। अपनी कमियों को छिपाने के लिए पर्दा डालती है, लेकिन अब जनता बेवकूफ नहीं बनेगी । जनता समझ चुकी है आपका असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है ।जनता अब इंतजार कर रही है आने वाले समय में आप को उखाड़ फेंकने के लिए ।

बाइट - नवाब सिंह यादव - पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ सपा नेता कन्नौज
---------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415 168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.