ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर बदल रहे युवक को कंटेनर ने रौंदा - kannauj news

कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार का टायर बदलते समय अनियंत्रित कंटेनर ने युवक को रौंद दिया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यूपीडा कर्मियों ने घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Road accident on Agra Lucknow expressway
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे.
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 5:19 AM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार का टॉयर बदलते समय अनियंत्रित कंटेनर ने युवक को रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यूपीडा कर्मियों ने घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार अयोध्या जा रहे थे. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली के खानपुर एक्सटेंशन निवासी जावेद (36) पुत्र आदिल रजा शनिवार को कार से साथी रविंद्र और राजेश के साथ अयोध्या जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सौरिख थाना क्षेत्र के कन्नौज-इटावा बॉर्डर के पास पहुंची. तभी कार का अचानक टॉयर पंचर हो गया. जावेद कार को पीली पट्टी पर खड़ा करके टॉयर बदलने लगा. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने कार में टक्कर मारते हुए जावेद को रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि कार के बाहर खड़े राजेश व रविन्द्र बाल-बाल बच गए.

सूचना पर पहुंचे यूपीडा अधिकारी

घटना की सूचना पर पहुंचे यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर, नामवर सिंह एवं गश्ती टीम के अनिल मिश्रा ने घायल जावेद को यूपीडा की एंबुलेंस से मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. यूपीडा कर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दोस्तों ने समय पर इलाज न मिलने का लगाया आरोप

मृतक के दोस्त राजेश व रविंद्र ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा अधिकारियों के लेट पहुंचने से जावेद को समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार का टॉयर बदलते समय अनियंत्रित कंटेनर ने युवक को रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यूपीडा कर्मियों ने घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार अयोध्या जा रहे थे. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली के खानपुर एक्सटेंशन निवासी जावेद (36) पुत्र आदिल रजा शनिवार को कार से साथी रविंद्र और राजेश के साथ अयोध्या जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सौरिख थाना क्षेत्र के कन्नौज-इटावा बॉर्डर के पास पहुंची. तभी कार का अचानक टॉयर पंचर हो गया. जावेद कार को पीली पट्टी पर खड़ा करके टॉयर बदलने लगा. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने कार में टक्कर मारते हुए जावेद को रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि कार के बाहर खड़े राजेश व रविन्द्र बाल-बाल बच गए.

सूचना पर पहुंचे यूपीडा अधिकारी

घटना की सूचना पर पहुंचे यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर, नामवर सिंह एवं गश्ती टीम के अनिल मिश्रा ने घायल जावेद को यूपीडा की एंबुलेंस से मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. यूपीडा कर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दोस्तों ने समय पर इलाज न मिलने का लगाया आरोप

मृतक के दोस्त राजेश व रविंद्र ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा अधिकारियों के लेट पहुंचने से जावेद को समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.