कन्नौजः बिहार से पंजाब यात्रियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई. हादसे में करीब 13 यात्री घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. गंभीर रूप से घायल नौ यात्रियों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया. टीम ने दुर्घटनाग्रस्त बस को एक्सप्रेस से हटवाकर टोल प्लाजा के पास खड़ा करवाया गया.
यह भी पढ़ें- IT Raid: बिल्डर अजय चौधरी के फार्म हाउस पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी
जानकारी के अनुसार गुरूवार को एक बस बिहार यात्रियों को लेकर पंजाब जा रही थी. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे ठठिया थाना क्षेत्र के 213 किलोमीटर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. पुलिस टीम ने आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू करते हुए यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में करीब 13 लोग घायल हो गए.
घायलों में बिहार गोठ परसाही गांव निवासी शैलेंद्र कुमार (50), हरिनारायण (42), छतु पट्टी गांव निवासी संतोष (30), कोसकापुर गांव निवासी गुड्डू कुमार (27), शेख टोला डुमरी गांव निवासी इबरत (22), माझ पट्टी डोमन गांव निवासी मंजू देवी (30), हाबौली गांव निवासी कुलदेव मंडल (45), काकर डोम गांव निवासी मिथिलेश कुमार (28) समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को टीम ने एंबलुेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बाद में टीम ने दुर्घटना ग्रस्त बस को क्रेन की मदद से एक्सप्रेस वे से हटवाकर टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया. पुलिस ने अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप