कन्नौज/लखनऊ: रविवार को कन्नौज और लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Road accident in Kannauj and Lucknow) हो गयी. इसमें तीन लोगों की जान चली गयी. सदर कोतवाली में मानमऊ चौकी क्षेत्र के तिखवा गांव के पास जीटी रोड पर दर्शन कर वापस घर जा रहे ऑटो सवार परिवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक समेत दो की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. वहीं लखनऊ के इटौंजा में रविवार देर शाम पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं पीछे बैठे दो अन्य साथी घायल हो गए.
रविवार को कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के मथुरापुरवा गांव निवासी ललित कुमार (24) पुत्र राजेश कुमार, पत्नी शिवानी (22), भाई शोभित (20), मां श्यामा देवी (50) को ऑटो से लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के करीमपुर गांव स्थित देव दरबार में दर्शन करने आए थे. ऑटो संभरपुर गांव निवासी सुनील (24) पुत्र राम बिहारी चला रहा था. परिवार देर शाम दर्शन कर ऑटो से वापस घर जा रहा था. जैसे ही ऑटो जीटी रोड स्थित तिखवा गांव के पास पहुंचा. तभी पीछे आ रही बेकाबू बोलेरो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक सुनील व ललित की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों भाग रहे चालक को बोलेरो समेत पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची मानीमऊ चौकी पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया. जबकि अन्य घायलों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया. घटना जानकारी मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने समय पर डॉक्टरों द्वारा इलाज न देते हुए हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. वहीं इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. ज्ञानेंद्र का कहना है कि दोनों युवक मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए थे. चेकअप करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. परिजन इलाज न मिलने का बेबुनियाद आरोप लगा रहे है. हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है.
लखनऊ में सड़क हादसे के लेकर डीसीपी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि परसहिया निवासी मनोज (30 वर्ष) साथी उदय प्रताप (28 वर्ष) और संदीप कुमार (24 वर्ष) के साथ महोना बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे. भिखारीपुर गांव के पास पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक चला रहा मनोज की मौत हो गई. वहीं पीछे बैठे उदय और संदीप भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में 12वीं के छात्र की हत्या, एक हजार रुपये के लिए दोस्त ने उतारा मौत के घाट