कन्नौज : तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फगुहा भट्टा कट के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने शव को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेज दिया. यहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
जानें क्या है पूरा मामला
शनिवार को दिल्ली के नजफगढ़ थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ला निवासी अशोक कुमार (48) अपनी कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर किसी काम से लखनऊ जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा कट के पास पहुंची, तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण को लेकर गंभीर नहीं: विपक्ष
हादसे में कार चला रहे अशोक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने शव को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी फोन पर दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस के मुताबिक परिजनों के कन्नौज आने के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.