ETV Bharat / state

रिटायर्ड इंस्पेक्टर को बंधक बनाकर पीटा, पत्नी के साथ किया ऐसा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रिटायर्ड सीआईडी इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी को भी पीट गया. मामला सौरिख थाना क्षेत्र का है. पीड़ित ने पारिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

retired cid intelligence inspector beaten in ground dispute in kannauj
जमीनी विवाद में रिटायर्ड सीआईडी इंस्पेक्टर की पिटाई.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 8:11 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर परिवार के ही लोगों ने रिटायर्ड सीआईडी इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर को कमरे में बंधक बनाकर जमकर पीटा. चीख सुनकर बचाने आई पत्नी को भी पीटा गया. बताया जा रहा है कि पूर्व इंस्पेक्टर को करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक बंधक बनाकर रखा गया.

पड़ोसी के हस्तक्षेप के बाद परिजनों ने दंपति को छोड़ा. पीड़ित ने सौरिख थाना पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने घायल दंपति को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी आरएल सिंह गुजरात में पुलिस विभाग में कार्यरत थे. वह 31 जनवरी 1998 को सीआईडी इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं. वह अपने परिवार के साथ सूरत में रहते हैं, लेकिन पैतृक गांव जगदीशपुर में अपने मकान और खेती की देखभाल करने के लिए आते रहते हैं. वह खेतीबाड़ी की देखभाल के लिए अपनी पत्नी पुष्पा के साथ 16 फरवरी को गांव आए थे. तब से दंपति गांव में ही हैं. सोमवार को जमीन के विवाद को लेकर परिवार के ही भतीजों ने उन्हें कमरे में बंधक बना लिया. आरएल सिंह ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से पीटना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर बचाने आई पत्नी पुष्पा देवी को भी पीटा.

दो घंटे तक कमरे में बंद कर पिटाई की
पीड़ित आरएल सिंह के मुताबिक, परिजनों ने उन्हें करीब दो घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखा. इस दौरान कपड़े उतारकर उनकी पिटाई की गई. पड़ोसी ने हस्तक्षेप कर रिटायर्ड इंस्पेक्टर को मुक्त कराया. बाद में पीड़ित ने सौरिख थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

दूसरे पक्ष ने भी लगाया आरोप
दूसरे पक्ष से रीता देवी भी सौरिख थाना पहुंच गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व इंस्पेक्टर ने कमरे में घुसकर मारपीट की. थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर परिवार के ही लोगों ने रिटायर्ड सीआईडी इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर को कमरे में बंधक बनाकर जमकर पीटा. चीख सुनकर बचाने आई पत्नी को भी पीटा गया. बताया जा रहा है कि पूर्व इंस्पेक्टर को करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक बंधक बनाकर रखा गया.

पड़ोसी के हस्तक्षेप के बाद परिजनों ने दंपति को छोड़ा. पीड़ित ने सौरिख थाना पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने घायल दंपति को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी आरएल सिंह गुजरात में पुलिस विभाग में कार्यरत थे. वह 31 जनवरी 1998 को सीआईडी इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं. वह अपने परिवार के साथ सूरत में रहते हैं, लेकिन पैतृक गांव जगदीशपुर में अपने मकान और खेती की देखभाल करने के लिए आते रहते हैं. वह खेतीबाड़ी की देखभाल के लिए अपनी पत्नी पुष्पा के साथ 16 फरवरी को गांव आए थे. तब से दंपति गांव में ही हैं. सोमवार को जमीन के विवाद को लेकर परिवार के ही भतीजों ने उन्हें कमरे में बंधक बना लिया. आरएल सिंह ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से पीटना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर बचाने आई पत्नी पुष्पा देवी को भी पीटा.

दो घंटे तक कमरे में बंद कर पिटाई की
पीड़ित आरएल सिंह के मुताबिक, परिजनों ने उन्हें करीब दो घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखा. इस दौरान कपड़े उतारकर उनकी पिटाई की गई. पड़ोसी ने हस्तक्षेप कर रिटायर्ड इंस्पेक्टर को मुक्त कराया. बाद में पीड़ित ने सौरिख थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

दूसरे पक्ष ने भी लगाया आरोप
दूसरे पक्ष से रीता देवी भी सौरिख थाना पहुंच गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व इंस्पेक्टर ने कमरे में घुसकर मारपीट की. थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.