कन्नौज: शहर के ग्वाल मैदान स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक शाखा (LDB) के प्रतिनिधि पद के चुनाव के दौरान हुए पथराव व फायरिंग के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने 26 नामजद व 25 अज्ञात भाजपा समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज की है. बता दें कि बीते 26 अगस्त 2020 को एलडीबी शाखा के नामांकन दौरान सपा व भाजपा समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ था.
क्या था पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के छबीलेपुरवा गांव निवासी अनिल यादव ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बीते 26 अगस्त 2020 को शहर के ग्वाल मैदान स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक शाखा (एलडीबी) के प्रतिनिधि पद का नामांकन दाखिल करने गया था. नामांकन के दौरान बैंक के गेट पर भाजपा समर्थक अंदर जाने से रोकने लगे. विरोध करने पर आधा सैकड़ा से ज्यादा भाजपा समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर झोक गया. मारपीट के दौरान गले में पड़ी सोने की चेन व 2860 रुपए भी लूट लिए गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने भाजपा की तरफ से तो रिपोर्ट दर्ज कर ली थी मगर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 26 नामजद व 25 अज्ञात भाजपा समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
इन भाजपा समर्थकों पर दर्ज हुई रिपोर्ट
सदर कोतवाली के मकरंदनगर मोहल्ला निवासी श्याम जी मिश्रा, आकाश मिश्रा, निहाल वर्मा, शुभम वर्मा, होली मोहल्ला निवासी अमन मिश्रा, चौहट्टा मोहल्ला निवासी विशाल शुक्ला, सरायमीरा निवासी सचेत पांडेय, सौरभ कचियार, मुबारकपुर टीला निवासी रामू राजपूत व लालू, तिर्वा रोड निवासी रामेंद्र, पठकाना मोहल्ला निवासी अर्पण पाठक, चौधरी सराय निवासी अंकित दुबे, मोहित चौबे, हरदेवगंज मोहल्ला निवासी अचल अवस्थी, ग्वाल मैदान निवासी छोटू यादव, कानून गोयान मोहल्ला निवासी अशुतोष मिश्रा, बगिया मोहल्ला निवासी नीरज कनौजिया, ऐशू कनौजिया, सिपाही ठाकुर मोहल्ला निवासी शिवम मिश्रा, जलालपुर पनवारा निवासी सतेंद्र दुबे, गुरसहागंज कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुरवा निवासी मंगलम् पांडेय, तेरारागी निवासी दिलीप पांडेय व रितिक स्वर्णकार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.
कन्नौज: कोर्ट के आदेश पर 26 नामजद और 25 अज्ञात BJP समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज, जानिए वजह - कन्नौज खबर
बीते 26 अगस्त 2020 को LDB शाखा के नामांकन दौरान सपा और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ था. प्रतिनिधि पद के चुनाव के दौरान हुए पथराव और फायरिंग की घटना भी घटी थी. इसको लेकर पुलिस ने 26 नामजद व 25 अज्ञात भाजपा समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज की है.
कन्नौज: शहर के ग्वाल मैदान स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक शाखा (LDB) के प्रतिनिधि पद के चुनाव के दौरान हुए पथराव व फायरिंग के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने 26 नामजद व 25 अज्ञात भाजपा समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज की है. बता दें कि बीते 26 अगस्त 2020 को एलडीबी शाखा के नामांकन दौरान सपा व भाजपा समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ था.
क्या था पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के छबीलेपुरवा गांव निवासी अनिल यादव ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बीते 26 अगस्त 2020 को शहर के ग्वाल मैदान स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक शाखा (एलडीबी) के प्रतिनिधि पद का नामांकन दाखिल करने गया था. नामांकन के दौरान बैंक के गेट पर भाजपा समर्थक अंदर जाने से रोकने लगे. विरोध करने पर आधा सैकड़ा से ज्यादा भाजपा समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर झोक गया. मारपीट के दौरान गले में पड़ी सोने की चेन व 2860 रुपए भी लूट लिए गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने भाजपा की तरफ से तो रिपोर्ट दर्ज कर ली थी मगर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 26 नामजद व 25 अज्ञात भाजपा समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
इन भाजपा समर्थकों पर दर्ज हुई रिपोर्ट
सदर कोतवाली के मकरंदनगर मोहल्ला निवासी श्याम जी मिश्रा, आकाश मिश्रा, निहाल वर्मा, शुभम वर्मा, होली मोहल्ला निवासी अमन मिश्रा, चौहट्टा मोहल्ला निवासी विशाल शुक्ला, सरायमीरा निवासी सचेत पांडेय, सौरभ कचियार, मुबारकपुर टीला निवासी रामू राजपूत व लालू, तिर्वा रोड निवासी रामेंद्र, पठकाना मोहल्ला निवासी अर्पण पाठक, चौधरी सराय निवासी अंकित दुबे, मोहित चौबे, हरदेवगंज मोहल्ला निवासी अचल अवस्थी, ग्वाल मैदान निवासी छोटू यादव, कानून गोयान मोहल्ला निवासी अशुतोष मिश्रा, बगिया मोहल्ला निवासी नीरज कनौजिया, ऐशू कनौजिया, सिपाही ठाकुर मोहल्ला निवासी शिवम मिश्रा, जलालपुर पनवारा निवासी सतेंद्र दुबे, गुरसहागंज कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुरवा निवासी मंगलम् पांडेय, तेरारागी निवासी दिलीप पांडेय व रितिक स्वर्णकार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.