कन्नौज: शहर काजी इस्लामिक विद्वान और धार्मिक गुरु मुफ्ती आफाक अहमद मुजद्ददी का रविवार को निधन हो गया. मौलाना के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे. वहीं देश-विदेश से सैकड़ों मेहमान उनके जनाजे में शामिल होने कन्नौज आए. विदेशी मेहमानों के साथ लाखों की तादात में लोगों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी. इस दौरान चारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी.
शहर काजी का निधन...
- कन्नौज शहर के मदरसा अहमदिया के मौलाना की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी.
- कानपुर के कार्डियोलोजी में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
- मौलाना के निधन की खबर से कन्नौज में शोक की लहर दौड़ गई.
- मौलाना अफाक अहमद की पहचान समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के रूप में है.
- शहर में लड़कों और लड़कियों के लिए कई स्कूल और मदरसा का संचालन करके वो समाज को शिक्षित कर रहे थे.
मौलाना के जनाजे में पहुंचे सपा अध्यक्ष...
- मौलाना के निधन की खबर सुनकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी यहां पहुंचे.
- मदरसा पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए.
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षा और समाज सेवा के लिए मौलाना की ओर से शुरू की गई पहल की सराहना की.
मौलाना आफाक अहमद मुजद्ददी के अंतिम संस्कार के लिए शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में नमाज-ए-जनाजा हुआ, जहां विदेशी मेहमानों के साथ जिले के हर कोने से लाखों लोग जनाजे में शामिल हुए. उसके बाद उन्हें मदरसा स्थित खानकाह में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.