कन्नौज: कोरोना संकट को लेकर देश में लागू लॉक डाउन की वजह से जिले की बिधूना रोड स्थित सवा गेस्ट हाउस में बनें क्वारंटीन सेंटर में बाहर से आए हुए 45 लोग रूके हुए है. जिन्हें नगर पंचायत द्वारा रोजाना खाना दिया जाता है. लेकिन रविवार को खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाते हुए क्वॉरंटीन सेंटर में जमकर हंगामा किया और खाना खाने से इनकार कर दिया.
हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि उन्हें जो खाना परोसा जा रहा है उसकी गुणवत्ता सही नहीं है और कई बार उन्हें अधपका खाना परोसा जाता है. साथ ही इन लोगों ने क्वारंटीन सेंटर में दिए जा रहे पानी साबुन तेल सहित अन्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए.
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद नगर पंचायत कर्मियों द्वारा खाना वापस ले जाया गया और दोबारा खाना बनाकर लाने की बात कही गई.
क्वारंटीन सेंटर में बिगड़ी मासूम की तबीयत
नगर में स्थित क्वारंटीन सेंटर में रोके गये एक ढाई वर्षीय मासूम को बुखार, जुखाम-खांसी होने पर स्वास्थ्य की टीम ने इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. साथ ही बच्चे के सैंपल को कलेक्ट कर कोरोना जांच के लिए भेजा गया.