ETV Bharat / state

महिला दिवस पर बोले कन्नौज के सांसद, कहा- समााजिक कुप्रथाएं हुईं समाप्त

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद सुब्रत पाठक ने महिलाओं को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने समाज में व्याप्त तमाम कुप्रथाओं का भी जिक्र किया.

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 6:47 PM IST

etv bharat
सुब्रत पाठक.

कन्नौज: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कन्नौज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महिला विधायक अर्चना पाण्डेय के साथ भाजपा सांसद सुब्रत पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण पर सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को बताया. इसके साथ ही उन्होंने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को बताते हुए मौजूदा समय में तीन तलाक समाप्त किए जाने की बात कही.

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सुब्रत पाठक.

कार्यक्रम शहर के विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया. सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि हम सबके लिए हमारी संस्कृति के आधार पर महिलाओं का स्थान क्या है. हमारी सरकार ने महिलाओं के क्षेत्र में तमाम प्रयास किए. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देते हुए तमाम इस क्षेत्र में विकास के कार्य किए गए. हर राज्य में अलग-अलग योजना देकर बहनों को हमने सबके साथ खड़ा कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज हमारी तमाम बहनें इंडस्ट्रीयल क्षेत्रों में भी आगे आई हैं.

मैसेज से भी आने लगा तीन तलाक

महिलाओं को सम्बोधित करते हुए सांसद सुब्रत पाठक ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारे भारतीय समाज में तमाम कुप्रथाएं होती थीं. देश से सती प्रथा और बाल विवाह की कुप्रथा दूर की गई, लेकिन आज भी हमारे देश में तीन तलाक की कुप्रथा के कारण तमाम मुस्लिम बहनों का जीवन बर्बाद हो जाता था.

उन्होंने बताया कि इस तलाक के लिए केवल तीन बार मुंह से तलाक-तलाक-तलाक बोलना होता था. इससे किसी बहन का जीवन बर्बाद हो जाता था. यह तलाक व्हाट्सअप से भी आने लगा, यह तलाक मैसेज से भी आने लगा. कोई मैसेज भेज देता था तलाक-तलाक-तलाक लिखकर तो हमारे हिन्दुस्तान की किसी बहन का जीवन बर्बाद हो जाता था. इसपर हमारी सरकार कानून लेकर आई. इस कानून के आने के बाद जो भी तीन बार तलाक बोलेगा, उसको तीन साल के लिए जेल भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही को दी श्रदांजलि

कन्नौज: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कन्नौज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महिला विधायक अर्चना पाण्डेय के साथ भाजपा सांसद सुब्रत पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण पर सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को बताया. इसके साथ ही उन्होंने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को बताते हुए मौजूदा समय में तीन तलाक समाप्त किए जाने की बात कही.

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सुब्रत पाठक.

कार्यक्रम शहर के विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया. सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि हम सबके लिए हमारी संस्कृति के आधार पर महिलाओं का स्थान क्या है. हमारी सरकार ने महिलाओं के क्षेत्र में तमाम प्रयास किए. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देते हुए तमाम इस क्षेत्र में विकास के कार्य किए गए. हर राज्य में अलग-अलग योजना देकर बहनों को हमने सबके साथ खड़ा कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज हमारी तमाम बहनें इंडस्ट्रीयल क्षेत्रों में भी आगे आई हैं.

मैसेज से भी आने लगा तीन तलाक

महिलाओं को सम्बोधित करते हुए सांसद सुब्रत पाठक ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारे भारतीय समाज में तमाम कुप्रथाएं होती थीं. देश से सती प्रथा और बाल विवाह की कुप्रथा दूर की गई, लेकिन आज भी हमारे देश में तीन तलाक की कुप्रथा के कारण तमाम मुस्लिम बहनों का जीवन बर्बाद हो जाता था.

उन्होंने बताया कि इस तलाक के लिए केवल तीन बार मुंह से तलाक-तलाक-तलाक बोलना होता था. इससे किसी बहन का जीवन बर्बाद हो जाता था. यह तलाक व्हाट्सअप से भी आने लगा, यह तलाक मैसेज से भी आने लगा. कोई मैसेज भेज देता था तलाक-तलाक-तलाक लिखकर तो हमारे हिन्दुस्तान की किसी बहन का जीवन बर्बाद हो जाता था. इसपर हमारी सरकार कानून लेकर आई. इस कानून के आने के बाद जो भी तीन बार तलाक बोलेगा, उसको तीन साल के लिए जेल भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही को दी श्रदांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.