ETV Bharat / state

सांसद सुब्रत पाठक बोले, मोदी सरकार आने के बाद सही मायने में मिली आजादी

कन्नौज जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
सांसद सुब्रत पाठक
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:03 PM IST

कन्नौजः जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव के लिए अब कहीं जमीन नहीं बची है. उनके पास से कन्नौज गए बहुत समय हो गया है. वह अब कन्नौज का सपना न देखें. उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वाकई में हम लोगों को 2014 के बाद नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद आजादी मिली है.

सांसद सुब्रत पाठक
तिर्वा मेडिकल कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक रहे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि जिस प्रकार से अंग्रेजों की नीति थी कि फूट डालो राज करो, मुगलों की नीति थी फूट डालो राज करो, अखिलेश यादव की वही नीति है. सत्ता में आ जाओ तो लूट करो. उन्होंने कहा कि अब सभी लोग एक जुट हो रहे हैं. आज जिस प्रकार तिरंगा यात्रा में हिंदू मुस्लिम एक हुए तो अखिलेश यादव की नींद उड़ गई है. अखिलेश के हाथ से कन्नौज निकले बहुत समय हो गया है. तब से गंगा में बहुत पानी बह गया है. अखिलेश अब सपना न देखें.

पढ़ेंः जेपी नड्डा से मिले केशव मौर्य, आखिर क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने?

सांसद सुब्रत पाठक कहा कि अखिलेश के हाथ से आजमगढ़ क्या इस बार मैनपुरी भी जाने वाला है. अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान 2014 के बाद देश को असली आजादी मिली है का समर्थन करते हुए कहा कि उनके कहने का तरीका कुछ अलग हो सकता है. लेकिन सही मायने में जिन मूल्यों को लेकर भारत को आजादी मिली थी उनकी स्थापना नहीं हो सकी थी. देश में जाति मजहब की राजनीति की जा रही थी.

2014 में मोदी के आने के बाद सही मूल्यों की स्थापना हुई और पहली बार गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए सरकारों ने काम किया. जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि कश्मीरी पंडितों की संख्या कम रह गई है. इसका फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं, जो कश्मीरी पंडितों पर हमला कर रहे हैं, उनको आर्मी कुत्तों की तरह मार रही है. मुफ्ती महबूबा के बयान कश्मीर में लोगों को जबरन झंडा दिया गया है पर कहा कि महबूबा ने जबरन झंडा लिया होगा. लेकिन वहां की जनता ने आगे बढ़कर तिरंगा हाथों में तिरंगा लिया है.

पढ़ेंः मंदिर की जमीन पर मजार बनाने के मामले में हिंदू संगठन ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पढ़ेंः लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ऐसे आगे बढ़ाएगी योगी सरकार, ये रणनीति बनाई

कन्नौजः जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव के लिए अब कहीं जमीन नहीं बची है. उनके पास से कन्नौज गए बहुत समय हो गया है. वह अब कन्नौज का सपना न देखें. उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वाकई में हम लोगों को 2014 के बाद नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद आजादी मिली है.

सांसद सुब्रत पाठक
तिर्वा मेडिकल कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक रहे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि जिस प्रकार से अंग्रेजों की नीति थी कि फूट डालो राज करो, मुगलों की नीति थी फूट डालो राज करो, अखिलेश यादव की वही नीति है. सत्ता में आ जाओ तो लूट करो. उन्होंने कहा कि अब सभी लोग एक जुट हो रहे हैं. आज जिस प्रकार तिरंगा यात्रा में हिंदू मुस्लिम एक हुए तो अखिलेश यादव की नींद उड़ गई है. अखिलेश के हाथ से कन्नौज निकले बहुत समय हो गया है. तब से गंगा में बहुत पानी बह गया है. अखिलेश अब सपना न देखें.

पढ़ेंः जेपी नड्डा से मिले केशव मौर्य, आखिर क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने?

सांसद सुब्रत पाठक कहा कि अखिलेश के हाथ से आजमगढ़ क्या इस बार मैनपुरी भी जाने वाला है. अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान 2014 के बाद देश को असली आजादी मिली है का समर्थन करते हुए कहा कि उनके कहने का तरीका कुछ अलग हो सकता है. लेकिन सही मायने में जिन मूल्यों को लेकर भारत को आजादी मिली थी उनकी स्थापना नहीं हो सकी थी. देश में जाति मजहब की राजनीति की जा रही थी.

2014 में मोदी के आने के बाद सही मूल्यों की स्थापना हुई और पहली बार गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए सरकारों ने काम किया. जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि कश्मीरी पंडितों की संख्या कम रह गई है. इसका फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं, जो कश्मीरी पंडितों पर हमला कर रहे हैं, उनको आर्मी कुत्तों की तरह मार रही है. मुफ्ती महबूबा के बयान कश्मीर में लोगों को जबरन झंडा दिया गया है पर कहा कि महबूबा ने जबरन झंडा लिया होगा. लेकिन वहां की जनता ने आगे बढ़कर तिरंगा हाथों में तिरंगा लिया है.

पढ़ेंः मंदिर की जमीन पर मजार बनाने के मामले में हिंदू संगठन ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पढ़ेंः लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ऐसे आगे बढ़ाएगी योगी सरकार, ये रणनीति बनाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.