ETV Bharat / state

कन्नौज: प्रोबेशन अधिकारी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कन्नौज में प्रोबेशन अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से कर्मियों और अफसरों में दहशत की स्थिति है. सीडीओ ने कहा कि अग्रिम आदेश तक कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी कार्यालय बंद रहेंगे.

probation officer corona report positive
कन्नौज में प्रोबेशन अधिकारी कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:34 PM IST

कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण अब समुदाय में फैलने लगा है. यहां जिला प्रोबेशन अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से विकास भवन में हड़कंप मच गया है. यहां के कई कार्यालयों को सैनिटाइज कर ताले लगा दिए गए हैं. सीडीओ का कहना है कि अग्रिम आदेश तक कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी कार्यालय बंद रहेंगे.

कार्यालय के आसपास के ऑफिसों में लगा ताला
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. विकास भवन में स्थापित जिला प्रोबेशन कार्यालय में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. डीएम के आदेश के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी का कोविड 19 टेस्ट का हुआ था. रिपोर्ट आने के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद विकास भवन में हड़कंप मच गया. साथ ही वहां के कर्मियों और अफसरों में दहशत की स्थिति है. कार्यालय के आसपास के ऑफिसों में ताला लगा दिया गया.

इसके साथ ही पूरे विकास भवन को सैनिटाइज किया गया. साथ ही जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय सहित कई ऑफिस सील कर दिए गए हैं. सीडीओ ने अग्रिम आदेश तक सभी कार्यालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमित अफसर के साथ संपर्क में आने वाले सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट होगा. वहीं डीपीआरओ में ताला पड़ने के बाद जिले में चल रहा स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से बंद होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण अब समुदाय में फैलने लगा है. यहां जिला प्रोबेशन अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से विकास भवन में हड़कंप मच गया है. यहां के कई कार्यालयों को सैनिटाइज कर ताले लगा दिए गए हैं. सीडीओ का कहना है कि अग्रिम आदेश तक कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी कार्यालय बंद रहेंगे.

कार्यालय के आसपास के ऑफिसों में लगा ताला
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. विकास भवन में स्थापित जिला प्रोबेशन कार्यालय में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. डीएम के आदेश के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी का कोविड 19 टेस्ट का हुआ था. रिपोर्ट आने के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद विकास भवन में हड़कंप मच गया. साथ ही वहां के कर्मियों और अफसरों में दहशत की स्थिति है. कार्यालय के आसपास के ऑफिसों में ताला लगा दिया गया.

इसके साथ ही पूरे विकास भवन को सैनिटाइज किया गया. साथ ही जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय सहित कई ऑफिस सील कर दिए गए हैं. सीडीओ ने अग्रिम आदेश तक सभी कार्यालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमित अफसर के साथ संपर्क में आने वाले सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट होगा. वहीं डीपीआरओ में ताला पड़ने के बाद जिले में चल रहा स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से बंद होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.