कन्नौज : यूपी के कन्नौज में 1474 बूथों पर मतदान कराने के लिए आज बोर्डिंग मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं. कार्मिकों की सुविधा के लिए विधानसभा बार काउंटर भी बनाए गए हैं. पूछताछ केंद्र और चुनाव समिति रखने और बांटने की व्यवस्था की गई है, जिससे कि 29 अप्रैल को जिले के कन्नौज, छिबरामऊ और तिर्वा विधानसभा क्षेत्र के 1474 बूथों पर मतदान हो सके. एक पार्टी में पीठासीन समेत चार कार्मिक शामिल हैं.
मतदान को दिखाना होगा पहचान पत्र
मतदान के दौरान विकल्प के तौर पर पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस राज्य केंद्र सरकार के उपक्रम पब्लिक लिमिटेड अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक से जारी की गई फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड दिखा सकते हैं.
मतदान के लिए इनकी होगी जरुरत
इसके अलावा एनपीआर के तहत आरबीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड ,श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा कार्ड ,फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और आधार कार्ड भी विकल्प के रूप में स्वीकार किए जाएंगे. फोटो मतदाता पर्ची को मतदान केंद्र पर पहचान के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बूथों की सुरक्षा चाक-चौबंध
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल को कन्नौज संसदीय क्षेत्र में मतदान होता होना है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बूथों का चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है. मतदान शांतिपूर्ण कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान अधिक से अधिक हो इसके लिए उन्होंने जनता से अपील भी की है.
डिजीटल तरीके से होगी बूथ की सुरक्षा
इसके साथ ही बूथों की सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने बेहतरीन कदम उठाया है. इसके लिए वीडियो कैमरा, डिजिटल कैमरा, वेबकास्टिंग के साथ-साथ लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा आते हैं, जिसमें तिर्वा, छिबरामऊ, रसूलाबाद, बिधूना और कन्नौज शामिल हैं.