कन्नौज: पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए है कि कोरोना से बचने के लिए पुलिसकर्मी फेस शील्ड लगाकर ही ड्यूटी करेंगे और खासकर हॉटस्पॉट एरिया पर विशेष सावधानी बरतेंगे. पुलिसकर्मियों को यह निर्देश कोरोना से सुरक्षा के लिए दिए गए है. ड्यूटी के पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की आशंका ज्यादा रहती है. इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने करीब डेढ़ हजार फेस शील्ड खरीदी हैं. ये जिले की सीमाओं, चौराहे, गलियों, सड़कों और हॉटस्पॉट इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों को मुहैया कराई जाएंगी. अब पुलिसकर्मी फेस शील्ड लगाकर ही ड्यूटी करेंगे.
कन्नौज अब तक कुल 8 पॉजिटिव मरीजों पाए गए थे, जिसमें एक-एक करके 7 मरीज ठीक हो चुके हैं. रविवार को एक युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. इस युवक को घर पर ही क्वारंटाइन किया है. यह युवक कोविड-19 हॉस्पिटल तिर्वा में भर्ती था, जहां छह बार हुई कोरोना जांच के बाद निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अब जिले में सिर्फ एक ही कोरोना पॉजिटिव मरीज बचा है. यह मरीज अकबरपुर सराय घाघ की कांशीराम कालोनी का रहने वाला है.