कन्नौज: पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों पर गुम हुए 48 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने फोन मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उनके फोन लौटाए. सभी मोबाइल फोन की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है. गुम हुए मोबाइल मिलने के बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने एक-एक कर मोबाइल सभी मालिकों को सौंपे. अपने मोबाइल फोन वापस पाने पर उनके मालिकों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया.
जिले में बीते दिनों कुछ लोगों के सफर के दौरान फोन गिर गए थे, तो किसी का फोन चोरी हो गया था. ऐसे ही कई लोगों ने फोन गुम होने के बाद पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद सर्विलांस टीम ने सभी फोन को सर्विलांस पर लगाकर उनको ट्रेस करती रही. जैसे-जैसे फोन की लोकेशन मिलती रही, सर्विलांस टीम फोन को बरामद करती रही. टीम ने एक-एक कर करीब 48 मोबाइल फोन बरामद कर लिए. इसके बाद एसपी ऑफिस से मोबाइल मालिकों को फोन कर दफ्तर बुलाया गया. रविवार को एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने लोगों के खोए मोबाइल वापस लौटाए. मोबाइल के कई काफी महंगे सेट भी थे. फोन वापस मिलने के बाद लोगों ने बताया कि मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट तो दर्ज करवा दी थी, लेकिन फोन वापस मिलने की उम्मीद कम ही थी.
वहीं एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लोगों के फोन गुम हो जाते हैं, लेकिन भागदौड़ की वजह से शिकायत दर्ज नहीं करवाते हैं. जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी, सर्विलांस टीम ने उनके मोबाइल खोज कर वापस लौटा दिए. एसपी ने सभी को भरोसा दिलाया कि पुलिस हर कदम पर शहरवासियों के साथ है.