कन्नौज: कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कोई नई बात नहीं है. जिले में स्वास्थ्य विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है. यहां पुलिस लाइन में तैनात सिपाही श्यामलाल को बिना जांच के कोरोना मरीज घोषित कर दिया गया. सिपाही एक हफ्ता पहले छुट्टी पर घर जा रहा था.
घर जाने से पहले श्यामलाल ने जिला अस्पताल में कोविड की जांच कराने की सोची. जिला अस्पताल पहुंचकर उसने थर्मल स्कैनिंग करवायी और जांच का फॉर्म भरा, लेकिन डॉक्टर न होने के कारण वह दोपहर में आने की बात कहकर वापस पुलिस लाइन चला गया. इसके बाद बिना जांच कराए वह फतेहपुर स्थित अपने घर चला गया.
सिपाही श्यामलाल को 4 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने कॉल की. जानकारी मिलते ही वह चौंक गया और बिना जांच कराए कोरोना पॉजिटिव निकलने की सूचना पर सोच में पड़ गया. खुद को क्वारंटाइन कर वह जब कन्नौज पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग के कारनामे की पोल खोली.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: सांसद की अध्यक्षता में विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक
कोरोना की जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़े के खुलासे की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अफसर अब मीडिया से मुंह चुराते फिर रहे हैं.