ETV Bharat / state

दबंगों ने परिवार पर किया हमला, 6 के खिलाफ केस दर्ज - police filed report

यूपी के कन्नौज जिले में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़िता ने छह लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
दबंगों ने परिवार पर किया हमला
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:11 PM IST

कन्नौज: घर में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराना एक परिवार को मंहगा पड़ गया. जमानत पर बाहर आए दबंग ने पीड़ित परिवार पर समझौता न करने पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़िता ने छह लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही परिवार ने दबंगों से जान को खतरा बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- युवक की दबंगई, बुजुर्ग पर उठा-उठाकर मारी साइकिल, वीडियो वायरल


क्या है पूरा मामला


सदर कोतवाली क्षेत्र के माछा गांव निवासी शिवानी ने गांव के ही महेश, टीटू, बबलू, ध्रुव, दीपू और प्रमोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि बीते 11 जनवरी 2021 को टीटू, दीपू व ध्रुव ने उसके घर को आग लगा दी थी. जिसकी रिपोर्ट मां सुरेशवती ने दर्ज कराई थी, जिसमें टीटू जमानत पर बाहर है. आरोप है कि उसी रंजिश में बीते सोमवार को सभी लोग लाठी-डंडा और अवैध असलहा लेकर जबरन घर में घुस आए. विरोध करने पर मां पर जानलेवा हमला बोल दिया. चीख पुकार सुनकर बहन, भाई और उसको भी जमकर पीटा. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समझौता का बना रहे दबाव


पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सभी लोग घर में आग लगाने के मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. समझौता करने से इंकार करने पर मां पर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: घर में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराना एक परिवार को मंहगा पड़ गया. जमानत पर बाहर आए दबंग ने पीड़ित परिवार पर समझौता न करने पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़िता ने छह लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही परिवार ने दबंगों से जान को खतरा बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- युवक की दबंगई, बुजुर्ग पर उठा-उठाकर मारी साइकिल, वीडियो वायरल


क्या है पूरा मामला


सदर कोतवाली क्षेत्र के माछा गांव निवासी शिवानी ने गांव के ही महेश, टीटू, बबलू, ध्रुव, दीपू और प्रमोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि बीते 11 जनवरी 2021 को टीटू, दीपू व ध्रुव ने उसके घर को आग लगा दी थी. जिसकी रिपोर्ट मां सुरेशवती ने दर्ज कराई थी, जिसमें टीटू जमानत पर बाहर है. आरोप है कि उसी रंजिश में बीते सोमवार को सभी लोग लाठी-डंडा और अवैध असलहा लेकर जबरन घर में घुस आए. विरोध करने पर मां पर जानलेवा हमला बोल दिया. चीख पुकार सुनकर बहन, भाई और उसको भी जमकर पीटा. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समझौता का बना रहे दबाव


पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सभी लोग घर में आग लगाने के मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. समझौता करने से इंकार करने पर मां पर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.